हम न तो कोरोना को रोकने में कामयाब रहे, न ही अर्थव्यवस्था को बचाए रखने में: शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आज केंद्र सरकार पर कोरोनोवायरस संकट और अर्थव्यवस्था के प्रबंधन को लेकर जोरदार हमला बोला.

हम न तो कोरोना को रोकने में कामयाब रहे, न ही अर्थव्यवस्था को बचाए रखने में: शशि थरूर

शशि थरूर ने लोकसभा में केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला.

नई दिल्ली:

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आज केंद्र सरकार पर कोरोनोवायरस संकट और अर्थव्यवस्था के प्रबंधन को लेकर जोरदार हमला बोला. थरूर ने महामारी पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा, " हम न तो कोरोना वायरस के प्रसार को सीमित करने में कामयाब रहे हैं और न ही हम अर्थव्यवस्था को बचाए रखने में कामयाब रहे हैं. जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) 41 वर्षों में अपने निचले स्तर पर है. रोजगार संकट बढ़ रहा है, छोटे और मध्यम व्यवसाय तबाह हो गए हैं, व्यापार बर्बाद हो चुका है. "

यह भी पढ़ें: क्या भारत में कोरोना वायरस का कम्युनिटी स्प्रेड है? यह है देश के स्वास्थ्य मंत्री का जवाब

सांसद थरूर ने कहा कि केंद्र लॉकडाउन नियमों में ढील देने से पहले राज्यों से परामर्श नहीं कर रहा है. थरूर ने कहा, "कोरोना के मामलों में हम दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं जल्द ही हम पहले नंबर पर चले जाएंगे. रोज लगभग एक लाख तक मामले सामने आ रहे हैं. अर्थव्यवस्था किसी अन्य देश की तुलना में कहीं अधिक बुरी स्थिति का सामना कर रही है."
 

समय से पहले खत्म होगा संसद का मानसून सत्र!
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com