विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2022

"हम जेल जाएं और नेता विपक्ष आप बन जाएं”- क्या चाचा शिवपाल के बाद अब आज़म खान भी अखिलेश से खफ़ा?

आज़म खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान शानू रविवार को रामपुर सपा कार्यालय में सपा प्रमुख अखिलेश पर जमकर बरसे. शानू ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में आज़म ख़ान की वजह से सपा की 111 सीटें आई हैं. 

"हम जेल जाएं और नेता विपक्ष आप बन जाएं”- क्या चाचा शिवपाल के बाद अब आज़म खान भी अखिलेश से खफ़ा?
इस बयान पर आज़म ख़ान के बेटे अब्दुल्ला आज़म की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है.
रामपुर:

आज़म खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान शानू रविवार को रामपुर सपा कार्यालय में सपा प्रमुख अखिलेश पर जमकर बरसे. शानू ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में आज़म ख़ान की वजह से सपा की 111 सीटें आई हैं. मुसलमानों ने सपा को वोट दिया फिर भी अखिलेश ने उन्हें विपक्ष का नेता नहीं बनाया. उन्होंने आगे कहा कि “हम वोट दें , हम दरी बिछाएं, हम जेलों में जाएं और नेता विपक्ष आप बन जाएं”. “आज़म ख़ान सपा के संस्थापक सदस्य हैं. आप उन्हें नेता विपक्ष भी नहीं बना सकते. हम अपना सिर्फ़ दर्द बयान कर रहे हैं. “

वहीं आज़म ख़ान के मीडिया प्रभारी के बयान पर आज़म ख़ान के बेटे अब्दुल्ला आज़म चुप्पी बनाए हुए हैं और उनकी ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है. आपको बता दें कि अब्दुल्ला आज़म रामपुर की स्वार सीट से सपा विधायक हैं. तो आज़म ख़ान रामपुर सीट से विधायक हैं. आज़म ख़ान इस समय जेल में बंद हैं.

चाचा शिवपाल सिंह यादव ने भी बना ली है दूरी

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (PSPL) के अध्यक्ष  शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) ने भी अखिलेश यादव से दूरी बना ली है. हाल ही में हुई समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक दल की बैठक में भी उनकी नहीं बुलाया गया था. बैठक में शामिल न होने के सवाल पर  शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि  ‘मुझे बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं है, मैंने सपा के नेताओं से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.' जसवंत नगर सीट से सपा विधायक शिवपाल ने कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसके अनुसार काम करूंगा लेकिन मुझे विधायक दल की बैठक के लिए नहीं बुलाया गया था, हालांकि मैं सपा का विधायक हूं.'

वहीं अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीजेपी में शामिल होने की अटकले लगाई जा रही है. दरअसल कुछ दिन पहले ही  शिवपाल सिंह यादव ने अपने टि्वटर अकाउंट में  ब्लैक एंड व्‍हाइट तस्वीर के साथ लिखा था कि, ‘हैं तैयार हम.'

JNU में नॉन वेज खाने को लेकर दो गुटों के छात्रों में झड़प, कई छात्र जख्मी; प्राथमिकी दर्ज


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com