विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2015

सीएम केजरीवाल बोले, हम ऐसे वादे नहीं करते जो पूरे नहीं हो सकते

सीएम केजरीवाल बोले, हम ऐसे वादे नहीं करते जो पूरे नहीं हो सकते
फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ऐसे चुनावी वादे नहीं करती जिनको पूरा नहीं किया जा सके।

केजरीवाल ने कांस्टीट्यूशन क्लब में एक कार्यक्रम में कहा, 'हमें 70 में 67 सीटें मिलीं जो जनता के समर्थन से संभव हुआ। यह हमारी नहीं, बल्कि आपकी (जनता) जीत थी।'

योग दिवस के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, 'हम दूसरों की तरह नहीं हैं कि चुनाव से पहले कालाधन लाने का वादा करें, लेकिन जब वादा पूरा करने का समय आए तो वो कह दें कि आप योग करने में व्यस्त हो जाइए। हमने जो कहा, वो किया।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली, सीएम केजरीवाल, चुनावी वादें, आम आदमी पार्टी, आप, Arvind Kejriwal, Delhi, CM Kejriwal, Aam Aadmi Party, AAP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com