विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2016

एक तरफ सूखा है, पीने को पानी नहीं, दूसरी तरफ ऐसे बर्बाद हो रहा है जल, देखें दो तस्वीरें

एक तरफ सूखा है, पीने को पानी नहीं, दूसरी तरफ ऐसे बर्बाद हो रहा है जल, देखें दो तस्वीरें
नई दिल्ली: देश में कुछ इलाके ऐसे हैं जो सूखे की मार झेल रहे हैं और वहां पीने का पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा है। वहीं दूसरी तरफ पानी की बर्बादी की दो तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो सोचने को मजबूर कर देती हैं।
 

पहली तस्वीर
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सूखा प्रभावित इलाकों के दौरे पर निकले तो उससे पहले जमकर पानी बर्बाद किया गया। सिद्धारमैया को रास्ते में धूल न मिले इसके लिए उनके आने से पहले पूरे रास्ते में पानी पटाया गया। विपक्ष ने इसकी आलोचना की है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि गांववालों ने रास्ते को साफ़-सुथरा रखने के लिए पानी डाला।
 
 
दूसरी तस्वीर
वहीं महाराष्ट्र में सूखे के बीच मुंबई में लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। यह तस्वीरें घाटकोपर की है, जहां पाइप लीक होने की वजह से पानी सड़कों पर जमा हो गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सूखा, महाराष्ट्र, पानी की बर्बादी, कर्नाटक, सिद्धारमैया, Drought, Maharashtra, Karnataka, Water Wast
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com