विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2016

देखें : मध्य प्रदेश के दमोह में जान हथेली पर रखकर ऐसे नदी पार कर रहे हैं लोग!

देखें : मध्य प्रदेश के दमोह में जान हथेली पर रखकर ऐसे नदी पार कर रहे हैं लोग!
मध्य प्रदेश (दमोह): मध्य प्रदेश के दमोह में बारिश के चलते नदी भी उफान पर है. लेकिन रोज की आवाजाही बंद करना संभव नहीं. इसीलिए लोगों ने उफनती नदी पर एक अस्थायी पुल बना लिया जो सड़क के एक हिस्से को अनिर्मित या यूं कहें कि आधे बने हुए पुल से जोड़ रहा है. यह पुल असल में लकड़ी की सीढ़ियों यानी नसेनी का है. अब भले ही इस अस्थायी पुल के जरिए तेज बहती नदी को पार करना बेहद मुश्किल और खतरों से भरा हुआ हो, लेकिन लोग यही करने पर मजबूर हैं. स्कूली बच्चे भी नदी इसी तरह पार कर रहे हैं. नीचे देखिए छोटा सा वीडियो, कैसे जान हथेली पर रखकर सड़क से पुल के बचे हुए हिस्से तक पहुंच रहे हैं गांव के लोग और बच्चे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com