विज्ञापन
This Article is From May 05, 2016

IRCTC की वेबसाइट से 1 करोड़ लोगों की जानकारी चोरी? IG के दावे को IRCTC ने नकारा

IRCTC की वेबसाइट से 1 करोड़ लोगों की जानकारी चोरी? IG के दावे को IRCTC ने नकारा
नई दिल्ली: आईआरसीटीसी की वेबसाइट हैक हुई और कहा जा रहा है कि वेबसाइट से काफी डाटा चोरी हो गया है। इस मामले में जहां एक जांच समिति गठित कर दी गई है, वहीं, आईआरसीटीसी का कहना है कि उसकी साइट हैक नहीं हुई और न ही डाटा चोरी हुआ है।

बात सोमवार की है। मुंबई रेलवे, यानि वेस्टर्न रेलवे के आईजी साइबर सेल ने जोन के चीफ कमर्शियल मैनेजर को बताया कि रेलवे का आईआरसीटीसी से डाटा चोरी हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से खबर मिलने के बाद चीफ कमर्शियल मैनेजर ने यह सूचना रेलवे बोर्ड को दी। बोर्ड ने मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन कर दिया है।

आईआरसीटीसी का बयान
साथ ही बोर्ड ने आईआरसीटीसी के सीएमडी एके मनोचा को भी तलब किया। आईआरसीटीसी के स्पोक्सपर्सन संदीप दत्ता ने बताया कि मनोचा ने बोर्ड को साफ बताया है कि आईआरसीटीसी की साइट हैक नहीं हुई थी। जहां तक डाटा चोरी होने की बात है, मनोचा ने बोर्ड से कहा है कि पहले आईजी कुछ डाटा तो दें जिसके आधार पर यह कहा जा रहा है।  आईआरसीटीसी का यह भी कहना है कि वह पुलिस को बाजार से डाटा खरीदने के लिए पैसा देने को तैयार है। उसकी जांच करने बाद ही आईआरसीटीसी यह कह सकता है कि डाटा चोरी हुआ है या नहीं।

आरोप है कि इस मामले में करीब एक करोड़ लोगों का डाटा चोरी हुआ है। इस डाटा में लोगों के फोन नंबर और ई-मेल आईडी आदि शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईआरसीटीसी, वेबसाइट हैक, डाटा चोरी, वेस्टर्न रेलवे, रेलवे बोर्ड, IRCTC, Website Hacked, Data Theft, Western Railway, Railway Board
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com