विज्ञापन
This Article is From May 16, 2015

दिल्ली : पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी की मौत

दिल्ली : पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी की मौत
नई दिल्ली: दिल्ली के न्यू राजेंद्र नगर इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ में एक व्यक्ति को मार गिराया। मारे गए शख्स का नाम मनोज वशिष्ठ (37) था और वह दिल्ली एवं पंजाब में धोखाधड़ी से जुड़े कई मामलों में वॉन्टेड था।

एक सीनियर पुलिस अधिकारी के अनुसार मारे गए व्यक्ति की शिनाख्त मनोज वशिष्ठ के रूप में हुई। वह दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की एक टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया।

विशेष आयुक्त (स्पेशल सेल) एस एन श्रीवास्ताव ने बताया, 'वशिष्ठ कई मामलों में वॉन्टेड था और उसके सिर पर ईनाम भी था। हमें जानकारी मिली थी कि वह न्यू राजेंद्र नगर के सागर रत्ना रेस्तरां में आने वाला है। इस जानकारी के आधार पर जाल बिछाया गया।'

पुलिस के मुताबिक, रेस्तरां पहुंचते ही आरोपी को पुलिस के वहां होने पता चल गया और उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें आरोपी को दो गोलियां लगीं। पुलिस उसे पास के अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, न्यू राजेंद्र नगर, पुलिस मुठभेड़, एनकॉउंटर, मनोज वशिष्ठ, Delhi, New Rajendra Nagar, Police Encounter, Manoj Vasisth
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com