विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2013

मोदी की रैली के लिए बीजेपी लगाएगी पांच रुपये का टिकट!

हैदराबाद: हाल ही में तमाम बयानों से विवाद में आए गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी की प्रचार समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी की आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में होने वाली रैली में शामिल होने के लिए लोगों को पांच रुपये का टिकट खरीदना पड़ेगा।

आंध्र प्रदेश बीजेपी के सदस्यों का कहना है कि लोग नरेंद्र मोदी को सुनना चाहते हैं। मोदी का करिश्मा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसलिए पार्टी ने मोदी की रैली में शामिल होने वाले लोगों से पांच रुपये प्रति टिकट वसूलने का मन बनाया है।

बता दें कि 11 अगस्त को हैदराबाद में नरेंद्र मोदी को एक सभा को संबोधित करना है।

कुछ दिन पूर्व ही मोदी ने गुजरात दंगों में मारे गए लोगों पर दुख व्यक्त करते हुए कहा था कि गाड़ी के सामने 'पिल्ला' भी आ जाए तो दुख होता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, हैदराबाद में रैली, पांच रुपये का टिकट, रैली में टिकट, बीजेपी, भाजपा, Narendra Modi, Rally At Hyderabad