विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2013

हेलीकॉप्टर सौदा : कैमरन ने मनमोहन को दिया जांच में मदद का भरोसा

नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन आज दिल्ली में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से मिले। इस मुलाकात के दौरान हेलीकॉप्टर डील का मामला भी उठा, जिस पर कैमरन ने डॉ. मनमोहन सिंह को जांच में मदद का भरोसा दिया।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, मैंने हेलीकॉप्टरों की खरीद के लिए ऑगस्ता वेस्टलैंड सौदे में अनैतिक तरीकों के इस्तेमाल के आरोपों को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की।

सिंह ने यह पता लगाने में ब्रिटेन की मदद मांगी कि क्या विश्वसनीयता का उल्लंघन किया गया। ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने हेलीकॉप्टर सौदे के मामले में भारत को पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि ऑगस्टा ब्रिटेन की हथियार बनाने वाली कंपनी है और इटली की हथियार बनाने वाली कंपनी फिनमैकेनिका की सहायक कंपनी है।

ऑगस्टा को पहले ही भारत ने कारण बताओ नोटिस भेज दिया है। नोटिस में एक हफ्ते के अंदर पूरी डील में अपनी भूमिका बताने को कहा गया है। इधर, ऑगस्टा ने कहा है कि वह जल्द ही नोटिस का जवाब देगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा, डेविड कैमरन, फिनमैकेनिका, मनमोहन सिंह, ऑगस्टा वेस्टलैन्ड, AgustaWestland, Chopper Scam, David Cameron, Finmeccanica, Manmohan Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com