धर्मगुरू पर लिखे ट्वीट की निंदा के बाद विशाल डडलानी ने राजनीति से दूर रहने की घोषणा की

धर्मगुरू पर लिखे ट्वीट की निंदा के बाद विशाल डडलानी ने राजनीति से दूर रहने की घोषणा की

संगीतकार विशाल डडलानी (फाइल फोटो)

खास बातें

  • विशाल डडलानी ने जैन धर्मगुरू तरुण सागर से संबंधित ट्वीट किया था
  • ट्वीट की काफी आलोचना की गई जिसके बाद विशाल ने माफी मांगी
  • साथ ही विशाल ने राजनीति से दूर रहने की घोषणा भी की है
मुंबई:

जैन मुनि तरुण सागर पर विवादास्पद ट्वीट करने के बाद आलोचना झेल रहे संगीतकार और गायक विशाल डडलानी ने ऐलान किया है कि वह राजनीतिक कार्यों से विदा ले रहे हैं. बता दें कि विशाल आम आदमी पार्टी के समर्थक हैं और उनके कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने केजरीवाल के 'टॉक टू एके' कार्यक्रम का संचालन भी किया था.

शनिवार को डडलानी ने जैन धर्म के गुरू तरुण सागर का ट्विटर पर तब मज़ाक उड़ाया जब हरियाणा विधानसभा में उनके संबोधन को लेकर ख़बरें आ रही थीं. विशाल के इस ट्वीट की काफी निंदा हुई जिसके बाद उन्होंने इसे हटा दिया. हालांकि तब तक तीर कमान से निकल चुका था और विशाल ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे थे. एक ट्वीट में लिखा गया कि 'आपके ट्वीट से कई लोग आहत हुए हैं. जैनी और गैर जैनी भी. किसी को दुख पहुंचाने वाले शब्द बोलने से पहले सोचना चाहिए.'
 


इसके बाद आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी इस ट्वीट को अफसोसजनक बताया. उन्होंने लिखा 'तरुण सागर जी महाराज एक सम्मानीय संत हैं. सिर्फ जैनियों के लिए ही नहीं, सबके लिए. जो उनका अपमान कर रहे हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.'
 
इनके अलावा दिल्ली के गृहमंत्री सत्येंद्र जैन ने भी डडलानी के ट्वीट के लिए माफी मांगी.
 
कड़ी आलोचना के बाद डडलानी ने अलग अलग ट्विटर यूज़र्स को माफी का ट्वीट भेजा, अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन को भी. उन्होंने लिखा मुझे बुरा लग रहा है कि मैंने जैन दोस्तों और अरविंद केजरीवाल तथा सत्येंद्र जैन को दुख पहुंचाया. इसके साथ ही मैं हर तरह के राजनीतिक काम / संबंधों से विदा लेता हूं.'
 
साथ ही उन्होंने माफी मांगते हुए लिखा कि भारत की खातिर धर्म को शासन के आड़े नहीं आने दें.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com