यह ख़बर 20 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

असम के गोलाघाट में फिर हिंसा, पुलिस फायरिंग में दो आदिवासियों की मौत, एक पुलिसवाला भी मरा

गुवाहाटी:

असम के गोलाघाट में फिर हिंसा हुई है। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में एक पुलिसवाले की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में दो आदिवासियों की मौत हो गई।

इस इलाके में तनाव उस वक्त शुरू हुआ था, जब नगालैंड सीमा पर बसे गोलाघाट में कुछ नगा उपद्रवियों ने हमला कर असम के नौ लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद मंगलवार सुबह से ही लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था और सड़क पर जाम लगा दिया।

पुलिस ने जब इन्हें हटाने की कोशिश की, तो ये लोग भड़क गए और हालात बेकाबू होता देख पुलिस ने बबर्रता से लाठीचार्ज और फायरिंग की। पुलिस ने इस दौरान महिलाओं पर भी लाठीचार्ज किया। पुलिस लाठीचार्ज में 21 लोग घायल हो गए थे। केंद्र ने बिगड़ते हालात के मद्देनजर असम-नगालैंड सीमा के पास अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों को तैनात करने का फैसला किया है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com