विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2017

मूली की ‘चोरी’ को लेकर शख्स पर गोली चलाने वाला ग्राम प्रधान गिरफ्तार

मूली की ‘चोरी’ को लेकर शख्स पर गोली चलाने वाला ग्राम प्रधान गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
मुजफ्फरनगर: मूली की कथित चोरी के सिलसिले में एक दलित व्यक्ति पर गोली चलाने और उसके परिवार के साथ मार-पीट करने के मामले में ग्राम प्रधान को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने आज बताया कि शामली जिले के कांधला थाना इलाके के अन्तर्गत हुरमुजपुर गांव में ग्राम प्रधान अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने अनिल के पास से एक पिस्तौल भी बरामद की जिसका इस्तेमाल अपराध में किया गया था.

अनिल अपने बेटे निशांत और भतीजे सरोत्तम सहित तीन लोगों के साथ 27 नवंबर को पीड़ित सुनील कुमार के घर गया था और उसके परिवार के सदस्यों की पिटाई शुरू कर दी थी.

ये लोग दलित परिवार पर ग्राम प्रधान के खेतों से मूली चोरी करने का आरोप लगा रहे थे. जब कुमार ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उस पर गोली चला दी. 30 वर्षीय व्यक्ति को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया.

भादंसं की संबंधित धाराओं के साथ साथ एससी, एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत चारों आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मूली, मूली की चोरी, ग्राम प्रधान गिरफ्तार, Radish, Village Head Arrested, Stolen Radish
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com