
नई दिल्ली:
एक तरफ जहां राष्ट्रपति पद के उम्मीदार के नाम पर कयासों का बाजार गर्म है वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी के नेता जसवंत सिंह उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल हो गए हैं। यह बात उस वक्त खुली जब कुछ देर पहले जसवंत सिंह, मुलायम सिंह यादव के घर पहुंचे। सू्त्रों के मुताबिक वह उपराष्ट्रपति पद के लिए मुलायम का समर्थन मांगने आए थे। लेकिन कथित तौर पर मुलायम का रूख इस मुद्दे पर ठंडा रहा।
जिस वक्त मुलायम सिंह यादव और रामदेव के बीच मुलाकात चल रही थी उसी वक्त बीजेपी नेता जसवंत सिंह भी मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात को लेकर सबकी दिलचस्पी बनी हुई है। क्योंकि जाहिर है यह मुलाकात पहले से तय रही होगी। जसवंत सिंह थोड़ी देर बाद निकल गए।
जिस वक्त मुलायम सिंह यादव और रामदेव के बीच मुलाकात चल रही थी उसी वक्त बीजेपी नेता जसवंत सिंह भी मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात को लेकर सबकी दिलचस्पी बनी हुई है। क्योंकि जाहिर है यह मुलाकात पहले से तय रही होगी। जसवंत सिंह थोड़ी देर बाद निकल गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Vice President Election, Jaswant Singhs, Mulayam Singh Yadav, उपराष्ट्रपति चुनाव, जसवंत सिंह, मुलायम सिंह यादव