विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2013

विहिप के विरोध के बाद किंगफिशर अल्ट्रा फैशन वीक रुका

विहिप के विरोध के बाद किंगफिशर अल्ट्रा फैशन वीक रुका
विशाखापत्तनम: आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के विरोध के बाद पुलिस ने किंगफिशर अल्ट्रा फैशन वीक, 2013 को रविवार को अंतिम दिन रोक दिया।

विहिप के जिला सचिव जी राधाकृष्णन एवं उसके क्षेत्रीय उपाध्यक्ष थोटा पेडा वेंकेटेश्वर राव ने इस शो में मॉडलों के कपड़ों पर भगवान गणेश के चित्र छपे होने के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई क्योंकि इन चित्रों से कथित रूप से एक समुदाय की धार्मिक भावना आहत होती हैं।

आयोजकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 के तहत मामला दर्ज होने के बाद इस कार्यक्रम को बंद करा दिया गया जो पार्क होटल में चल रहा था।

हालांकि आयोजकों का कहना था कि कुछ सप्ताह पहले नई दिल्ली में भी एक फैशन वीक में ऐसे ही कपड़े प्रदर्शित किए गए लेकिन वहां किसी भी संगठन ने विरोध नहीं किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विहिप, किंगफिशर अल्ट्रा फैशन वीक, विशाखापत्तनम, Vishakhapattanam, VHP, Kingfisher Ultra Fashion Week
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com