वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
परिवहन पर वैश्विक सम्मेलन में भाग लेने पेरिस गए केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने अपना हवाई टिकट आखिरी क्षणों में रद्द कर दिए जाने पर एयर फ्रांस पर ‘गैर जिम्मेदाराना व्यवहार’ का आरोप लगाया, क्योंकि उसकी वजह से उन्हें भारी बारिश में करीब 600 किलोमीटर का सफर सड़क से तय करना पड़ा।
नायडू ने किया ट्वीट
नायडू ने ट्विटर पर कहा, एयर फ्रांस का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार। कन्फर्म टिकट आखिरी क्षणों में रद्द कर दिया। इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम्स पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने बोरडोक्स जाने के लिए रात में भारी बारिश में 600 किलोमीटर का सफर सड़क से तय करना पड़ा। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि फ्रांस के परिवहन और जहाजरानी मंत्री एलेन विडालेस ने इसके लिए माफी मांगी और कहा कि वह मामले की जांच कराएंगे।
नायडू ने किया ट्वीट
नायडू ने ट्विटर पर कहा, एयर फ्रांस का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार। कन्फर्म टिकट आखिरी क्षणों में रद्द कर दिया। इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम्स पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने बोरडोक्स जाने के लिए रात में भारी बारिश में 600 किलोमीटर का सफर सड़क से तय करना पड़ा। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि फ्रांस के परिवहन और जहाजरानी मंत्री एलेन विडालेस ने इसके लिए माफी मांगी और कहा कि वह मामले की जांच कराएंगे।
Air France's irresponsible behaviour.Cancels confirmed booking at d 11th hour.Forced 2 drive down 600 kms over night in heavy downpour (1/3)
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) October 5, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं