उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू ने इमरान खान के 'पाकिस्तान में आतंकियों की मौजूदगी' वाले बयान पर रिएक्शन दिया है. गुरुवार को उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने के संबंध में स्वीकारोक्ति पर खुशी जताई और उनसे इसके खिलाफ कदम उठाने की अपील की. नायडू ने पाकिस्तान का प्रत्यक्ष तौर पर नाम लिये बिना कहा, "मैं खुश हूं कि हमारे पड़ोस के प्रधानमंत्री ने कल (बुधवार) कहा कि 30-40 हजार आतंकवादी हैं लेकिन उन्होंने पता गलत बताया. उन्होंने कहा कि उन्हें कश्मीर में प्रशिक्षण मिलता है." नायडू ने कहा, "उन्हें (आतंकवादी) आपकी तरफ प्रशिक्षण मिलता है, यह आपको समझना चाहिए और कदम उठाने चाहिए क्योंकि यह आपके देश को भी प्रभावित करेगा. अगर आप भारतीय पौराणिक कथाओं को मानते हैं तो यह भस्मासुर की तरह है."
इमरान खान ने कबूला- पाकिस्तान में आज भी हैं 40 हजार आतंकी
वेकैंया नायडू राज्यसभा सदस्य नरेंद्र जाधव की पुस्तक के विमोचन पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा था कि लगभग 30,000 से 40,000 आतंकवादी, जिन्होंने 'अफगानिस्तान के किसी हिस्से या कश्मीर' में प्रशिक्षण लिया और लड़े, उनके मुल्क में मौजूद हैं. अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार के सत्ता में आने से पहले रहीं सरकारों में देश से संचालित हो रहे आतंकवादी गुटों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राजनैतिक इच्छाशक्ति का अभाव था.
इमरान खान ने क्यों कहा- 'पाकिस्तान की पिछली सरकारों ने बीते 15 सालों से अमेरिका को सच नहीं बताया'
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा था, "जब तक हम सत्ता में नहीं आए थे, सरकारों में राजनैतिक इच्छाशक्ति नहीं थी, क्योंकि जब आप आतंकी गुटों की बात करते हैं, हमारे पास अब भी 30,000 से 40,000 ऐसे सशस्त्र लोग हैं, जिन्होंने अफगानिस्तान के किसी हिस्से या कश्मीर' में प्रशिक्षण लिया और लड़े.. यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस में इमरान खान ने कहा था, "पाकिस्तानी राजनीति में बड़ा बदलाव आया... 2014 में पाकिस्तानी तालिबान ने आर्मी पब्लिक स्कूल में 15 बच्चों को मार डाला था... सभी राजनैतिक दलों ने नेशनल एक्शन प्लान पर दस्तखत किए और तय किया कि उसके बाद हम किसी भी आतंकवादी गुट को पाकिस्तान के भीतर संचालित नहीं होने देंगे..."
VIDEO: अंतरराष्ट्रीय अदालत में भारत की बड़ी जीत, कुलभूषण जाधव की फांसी पर लगी रोक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं