विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2015

छिटपुट घटनाओं को तूल देने से देश की छवि खराब होगी : लेखकों से वेंकैया नायडू

छिटपुट घटनाओं को तूल देने से देश की छवि खराब होगी : लेखकों से वेंकैया नायडू
वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)
हैदराबाद: केन्द्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि सहिष्णुता भारतीयों के खून में आनुवंशिक रूप से घुला हुआ है और बुद्धिजीवी वर्ग को ऐसी ‘छिटपुट घटनाओं’ को तूल देने से बचना चाहिए, जो देश की छवि खराब कर सकते हैं।

बुद्धिजीवी देश की छवि को भी ध्यान में रखें
कुछ लेखकों और मीडिया पर चुटकी लेते हुए, शहरी विकासमंत्री ने कहा कि बुद्धिजीवी कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की आलोचना कर सकते हैं, लेकिन उन्हें ऐसा करते हुए देश की छवि को भी ध्यान में रखना चाहिए।

घटनाओं की आलोचना करें, देश की नहीं
उन्होंने कहा, कुछ लोग देश में हुई (हिंसा की) कुछ छिटपुट घटनाओं को तूल देने का प्रयास कर रहे हैं। वे उसे बड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं। वे दिखाना चाहते हैं कि देश में सहिष्णुता का स्तर घटा है। यह देश का अपमान कराएगा। हम घटनाओं की आलोचना कर सकते हैं, लेकिन देश की नहीं।

राज्यसभा की पूर्व सदस्य वाई लक्ष्मी प्रसाद की पुस्तक ‘नयका त्रयम’ का विमोचन करते हुए नायडू ने कहा, हम आजकल देश में नया चलन देख रहे हैं। वे कहते हैं कि देश में सहिष्णुता घट रही है। दुनिया में भारत ही एकमात्र देश है, जहां सहिष्णुता है, यदि 100 प्रतिशत नहीं तो कम से कम 99 प्रतिशत तो है ही।

भारतीयों के खून में सहिष्णुता
वेंकैया ने कहा, यदि आप इतिहास में जाएं, भारत पर कई विदेशी हमलावरों ने हमला किया, लेकिन एक भी ऐसी घटना नहीं है जहां भारत ने किसी देश पर हमला किया हो। भारतीयों की प्रवृति भी वैसी नहीं है। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। यह भारत की महानता है। सहिष्णुता भारतीय के खून में आनुवंशिक रूप से बहता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
छिटपुट घटनाओं को तूल देने से देश की छवि खराब होगी : लेखकों से वेंकैया नायडू
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com