विज्ञापन
This Article is From May 26, 2013

नक्सली हमले में घायल वीसी शुक्ला की हालत गंभीर

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में कांग्रेस नेताओं के काफिले पर शनिवार को हुए माओवादी हमले में घायल वरिष्ठ पार्टी नेता विद्याचरण शुक्ला की हालत गंभीर बनी हुई है।

शुक्ला को रविवार को रायपुर से एयर एंबुलेंस के जरिये राजधानी के नजदीक स्थित गुड़गांव के मेदांता अस्पताल लाया गया। मेदांता अस्पताल के क्रिटिकल केयर एंड एनेस्थिसियोलाजी के अध्यक्ष डॉक्टर यतिन मेहता ने कहा, शुक्ला का उपचार चल रहा है। उनकी स्थिति गंभीर है, लेकिन डॉक्टर उनका उपचार कर रहे हैं।

84-वर्षीय शुक्ला के शरीर से गोलियां निकालने के लिए शनिवार को जगदलपुर में ऑपरेशन किया गया था। हमले में उन्हें तीन गोलियां लगी थीं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया समन्वयक विकासविजय बजाज ने रायपुर में कहा, मेदांता अस्पताल की एयर एंबुलेंस सुबह साढ़े पांच बजे शुक्ला को ले गई। उनकी हालत स्थिर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़ नक्सली हमला, छत्तीसगढ़ माओवादी हमला, वीसी शुक्ला, महेंद्र कर्मा, नंद कुमार पटेल, राहुल गांधी, Chhattisgarh Naxal Attack, Chhattisgarh Maoists, Mahendra Karma, Rahul Gandhi, VC Shukla
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com