विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2013

भड़काऊ भाषण के दूसरे मामले में भी वरुण गांधी बरी

भड़काऊ भाषण के दूसरे मामले में भी वरुण गांधी बरी
पीलीभीत: भड़काऊ भाषण के मामले में बीजेपी सांसद वरुण गांधी बरी हो गए हैं। पीलीभीत की एक अदालत ने सबूतों के अभाव में वरुण को बरी कर दिया। इससे पूर्व भी वह एक मामले में बरी हो चुके हैं।

गौरतलब है कि वरुण गांधी पर 2009 के चुनावों के दौरान एक सभा में भड़काऊ भाषण देने का आरोप था। भाषण के बाद उनके खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया गया। वरुण ने 20 दिन जेल में बिताए, उसके बाद उन्हें जमानत दे दी गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वरुण गांधी, भड़काऊ भाषण, वरुण गांधी बरी, Hate Speech Varun Gandhi