विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2016

वाराणसी : कोर्ट परिसर में वकील के तख्त के नीचे मिला हैंडग्रेनेड, जांच जारी

वाराणसी : कोर्ट परिसर में वकील के तख्त के नीचे मिला हैंडग्रेनेड, जांच जारी
बनारस: वाराणसी के कोर्ट परिसर में एक वकील के तख्त के नीचे से हैंडग्रेनेड मिला है। मौके पर पहुंचे बम निरोधी दस्ते ने हैंडग्रेनेड को डिफ्यूज कर दिया है। कोर्ट परिसर को खाली करा कर पूरे परिसर की जांच की जा रही है।

एसएसपी का बयान
वाराणसी के एसएसपी विकास कुल्हारे ने कहा कि बम को डिफ्यूज कर दिया गया है। हम वकीलों को बाहर निकालकर पूरे परिसर की चैकिंग करवा रहे हैं। गंगा नदी के घाटों और अन्य धार्मिक स्थानों पर भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

बम निरोधक दस्ते को मिला था हैंडग्रेनेड
गौरतलब है कि सुबह 8 से 10 बजे के करीब बम निरोधक दस्ता रोजाना की तरह जांच कर रहा था कि तभी उन्हें अपने मैटल डिटेक्टर में बीप की ध्वनि सुनाई दी। जब देखा तो पाया कि यहां एक जिंदा ग्रेनेड है। जैसे ही सूचना फैली तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। तुरंत इसे डिफ्यूज किया गया।

पहले भी हो चुके हैं दो धमाके
इससे पहले भी बनारस की कचहरी में दो धमाके हो चुके हैं। जांच की जा रही है कि यह ग्रेनेड कोर्ट में कैसे पहुंचा और यहां क्यों रखा गया?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वाराणसी, हैंडग्रेनेड, बम निरोधक दस्ता, Varanasi, Bomb Squad Team, Hand Grenade
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com