वंदेभारत विमान बारिश के चलते रनवे पर फिसला, 35 फुट नीचे गिरकर दो हिस्सों में टूटा: हरदीप पुरी

कोरोनावायरस महामारी के कारण 23 मार्च से भारत में निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें निलंबित चल रही हैं. हालांकि छह मई से वंदे भारत मिशन के तहत यात्रियों की वापसी के लिए एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस की विशेष उड़ानों का परिचालन हो रहा है.

वंदेभारत विमान बारिश के चलते रनवे पर फिसला, 35 फुट नीचे गिरकर दो हिस्सों में टूटा: हरदीप पुरी

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, 'यात्रियों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं.' (file pic)

नई दिल्ली:

Kerala Plane Accident: नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि शुक्रवार को दुबई से आ रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) का एक विमान बारिश के कारण कोझिकोड हवाईअड्डे पर रनवे से फिसलकर 35 फुट नीचे गिर गया और दो हिस्सों में टूट गया.उन्होंने बताया कि केरल पुलिस ने हादसे में 11 लोगों के मारे जाने की सूचना दी है.पुरी ने कहा कि वह विमान हादसे से बहुत दुखी और व्यथित हैं. उन्होंने बताया कि एअर इंडिया और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के राहत दलों को दिल्ली और मुंबई से तत्काल रवाना किया जा रहा है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यात्रियों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं. विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी)हादसे की औपचारिक जांच करेगा.''

उन्होंने कहा, ‘‘एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या एएक्सबी-1344 दुबई से 191 यात्रियों को लेकर कोझिकोड आ रही थी. विमान बारिश के कारण रनवे से फिसल गया और 35 फुट गहराई में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया.''

यह भी पढ़ें- कोझिकोड एयरपोर्ट के रनवे का 'टेबलटॉप' होना विमान के लैंडिंग के लिए रहा है खतरनाक

पुरी से पहले नागर विमानन मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि विमान में 190 लोग सवार हुए थे जिनमें 174 यात्री, 10 नवजात, दो पायलट और चालक दल के चार सदस्य हैं. मंत्रालय ने कहा कि बी737 विमान शुक्रवार शाम 7.41 बजे रनवे से फिसला लेकिन विमान के उतरते समय किसी तरह की आग लगने की खबर नहीं है.


मंत्रालय ने बताया, ‘‘शुरुआती खबरों के अनुसार बचाव अभियान जारी है और यात्रियों को अस्पताल ले जाया जा रहा है.'' समझा जाता है कि मुख्य पायलट दीपक साठे की हादसे में मृत्यु हो गयी. वह वायु सेना के पूर्व विंग कमांडर थे. नागर विमानन महानिदेशक ने कहा कि विमान संख्या आईएक्स-1344 भारी बारिश के बीच रनवे के अंत तक दौड़ता रहा और खाई में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया.

यह भी पढ़ें-  AIR INDIA विमान हादसा: चीख-पुकार और एंबुलेंस के सायरन की आवाज से दहल गया क्षेत्र

कोरोनावायरस महामारी के कारण 23 मार्च से भारत में निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें निलंबित चल रही हैं. हालांकि छह मई से वंदे भारत मिशन के तहत यात्रियों की वापसी के लिए एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस की विशेष उड़ानों का परिचालन हो रहा है. एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि शारजाह और दुबई में प्रभावित लोगों के लिए सहायता केंद्र बनाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमें दुख है कि उड़ान संख्या आईएक्स 1344 से संबंधित विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.'

केरल में रनवे पर फिसलकर विमान के दो टुकड़े हुए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)