विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2017

हिमाचल प्रदेश में ढाई सौ मीटर गहरी खाई में गिरी वैन, चार लोगों की मौत

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने नौ अन्य लोगों को बचा लिया, हमीरपुर जिले के कांगू गांव के पास हुआ हादसा

हिमाचल प्रदेश में ढाई सौ मीटर गहरी खाई में गिरी वैन, चार लोगों  की मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
शिमला: हिमाचल प्रदेश में सोमवार को एक वैन के खाई में गिर जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने नौ अन्य लोगों को बचा लिया.

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सीआईएसएफ की यूनिट से करीब तीन किलोमीटर दूर हमीरपुर जिले के कांगू गांव के पास दिन के करीब 11.30 बजे यह हादसा हुआ.

VIDEO : खाई में गिरी बस

अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद वहां पहुंचे सीआईएसएफ के जवानों ने नौ लोगों की जान बचाई, जिनमें सात गंभीर रूप से घायल थे. खाई 250 मीटर गहरी थी. चार शव भी निकाले गए.
(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: