विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2018

वैष्णो देवी : पुनर्वास योजना पर एनजीटी ने जम्मू कश्मीर सरकार को लगाई फटकार 

पीठ ने कहा कि इस बात का कोई स्पष्टीकरण नहीं है कि 20 फरवरी से कैबिनेट के सामने पुनर्वास योजना को क्यों नहीं रखा गया.

वैष्णो देवी : पुनर्वास योजना पर एनजीटी ने जम्मू कश्मीर सरकार को लगाई फटकार 
वैष्णो देवी की फाइल फोटो
नई दिल्ली: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने वैष्णो देवी में पुनर्वास योजना को अंतिम रूप नहीं देने को लेकर जम्मू कश्मीर सरकार को फटकार लगाई है. साथ ही राज्य सरकार पर 50 लाख रुपये की लागत भी लगा दी है. इसके साथ ही घोडों और खच्चरों के कटरा से वैष्णो देवी मंदिर जाने पर रोक लाग दी गई है. न्यायमूर्ति जवाद रहीम की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस योजना को कैबिनेट की मंजूरी के लिए उसके सामने रखने के लिए उसे वक्त देने से साफ तौर पर मना कर दिया है.

यह भी पढ़ें: श्राइन बोर्ड वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जल्द शुरू करने जा रहा है नई पालकी सेवा 

पीठ ने कहा कि इस बात का कोई स्पष्टीकरण नहीं है कि 20 फरवरी से कैबिनेट के सामने पुनर्वास योजना को क्यों नहीं रखा गया. खासकर जब एनजीटी ने पहली बार राज्य से योजना को अंतिम रूप देने को कहा था. पीठ ने कहा कि प्रभावित लोगों के पुनर्वास से संबंधित गंभीर मामले पर राज्य की ओर से कैबिनेट के सामने योजना को मंजूरी के लिए रखने के लिए चार हफ्ते का वक्त मांगना वाजिब नहीं है. प्रभावित लोगों का जीवन पुनर्वास पर निर्भर करता है जो सरकार को करना है. (इनपुट भाषा से) 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: