विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2013

मंत्री की पार्टी में कांग्रेस विधायक ने कथित रूप से की फायरिंग, दो घायल

देहरादून: उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार के मंत्री हरक सिंह रावत के देहरादून स्थित घर में मंगलवार को एक पार्टी के दौरान फायरिंग में दो कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए। फायरिंग करने का आरोप कांग्रेस के ही विधायक कुंवर प्रणव पर है।

चश्मदीदों का कहना है कि विधायक कुंवर प्रणव ने पार्टी के दौरान छह राउंड फायरिंग की। इस मामले में एफआईआर तो दर्ज हुई है, लेकिन इस मामले में आरोपी के खिलाफ कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है। खुद हरक सिंह रावत कुछ भी कहने से इनकार करते हुए कहते हैं कि उन्हें कुछ पता ही नहीं है।

मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक चैंपियन जी उर्फ कांग्रेस विधायक कुंवर प्रणव ने पार्टी में आते ही छह राउंड गोलियां चलाईं। बीजेपी नेता रवीन्द्र जुगरान पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फायरिंग करने वाले विधायक के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, क्योंकि कानून सबके लिए समान है, चाहे वह विधायक हो या आम आदमी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मंत्री की पार्टी में फायरिंग, हरक सिंह रावत, कुंवर प्रणव, देहरादून में फायरिंग, Harak Singh Rawat, Firing At Ministers Party, Kunwar Pranav