विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2016

उत्तर प्रदेश में आतंकवादी हमले का खतरा, सुरक्षा कड़ी की गई, ताजमहल पर एक्स्ट्रा अलर्ट

उत्तर प्रदेश में आतंकवादी हमले का खतरा, सुरक्षा कड़ी की गई, ताजमहल पर एक्स्ट्रा अलर्ट
खुफिया ब्यूरो (आईबी) ने राज्य में आतंकवादी हमले की चेतावनी दी है (फाइल फोटो)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आतंकवादी हमले के खतरे के मद्देनजर ताजमहल सहित अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों और सरकारी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खुफिया ब्यूरो (आईबी) ने राज्य में आतंकवादी हमले की चेतावनी दी है.

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि विदेशी और घरेलू पर्यटकों के सबसे बड़े आकर्षण स्थल आगरा के ताज महल पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई गई है. अधिकारियों ने बताया कि ताज महल के बाहरी क्षेत्र और प्रवेश द्वारों के आसपास 36 अतिरिक्त कमांडो तैनात किए गए हैं.

वहीं, गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रेम की विश्व प्रसिद्ध स्मारक की रक्षा करने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों को भी आतंकवादी हमले की आशंका के मद्देनजर सतर्क कर दिया गया है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्गा पूजा, दशहरा और मुहर्रम जैसे त्योहारों के मद्देनजर लखनऊ, आगरा, कानपुर, मुरादाबाद, बरेली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, वाराणसी और इलाहाबाद जैसे महत्वपूर्ण शहरों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, आतंकवादी हमले की आशंका, आतंकवादी हमला, अलर्ट, Uttar Pradesh, IB Alert
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com