विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2014

अपने बचाव में काली मिर्च का इस्तेमाल किया : राजगोपाल

अपने बचाव में काली मिर्च का इस्तेमाल किया : राजगोपाल

लोकसभा में तेलंगाना विधेयक पेश किए जाने के दौरान काली मिर्च का स्प्रे फेंकने वाले सीमांध्र के सांसद एल राजगोपाल ने गुरुवार को अपने कदम का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी हिफाजत में ऐसा किया।

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने राजगोपाल को सदन से निलंबित कर दिया है। राजगोपाल ने कांग्रेस के कुछ सांसदों पर खुद पर और तेलगूदेशम पार्टी के सदस्य वेणुगोपाल रेड्डी पर झपटने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की मांग की है।

राजगोपाल ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, 'मैं तेदेपा सांसद एम वेणुगोपाल रेड्डी को बचाने गया था जिन पर कांग्रेस के सांसद उस समय झपटे थे जब वह आसन के पास प्रदर्शन कर रहे थे। मैं दूसरी तरफ से उन्हें बचाने पहुंचा। उन्होंने मुझ पर हमला शुरू कर दिया। इसलिए मैंने फौरन अपने बचाव में काली मिर्च का स्प्रे छोड़ा।'

उन्होंने तेलंगाना समर्थक प्रदर्शनकारियों का संदर्भ देते हुए कहा कि वह ऐसी ताकतों से खतरा होने के कारण हमेशा काली मिर्च का स्प्रे अपने साथ रखते हैं।

जब राजगोपाल से पूछा गया कि क्या वह सदन में इस तरह की विषली चीज के इस्तेमाल को जायज समझते हैं जहां अस्थमा और सांस संबंधी समस्याओं से पीड़ित उम्रदराज सांसद भी हैं, इस पर उन्होंने कहा, 'काली मिर्च का स्प्रे बचाव करने वाली चीज है जिसका इस्तेमाल महिलाएं हमलों के दौरान करती हैं।'

राजगोपाल ने कहा, 'मैं किसी घातक हथियार का इस्तेमाल नहीं करना चाहता। मेरे पास कोई सुरक्षा नहीं है। इसलिए मुझे लगता है कि जिस तरह महिलाएं अपनी हिफाजत करती हैं, मुझे भी कोई चीज रखनी चाहिए।'

क्या यह घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण है, इस बारे में पूछे जाने पर राजगोपाल ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र की बात करती है, लेकिन किसी भी लोकतांत्रिक तौर-तरीके को अपनाये बिना वह आरोप-प्रत्यारोप के खेल में शामिल है।'

संप्रग सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर सीमांध्र के पांच अन्य सांसदों के साथ कांग्रेस से निकाले गये राजगोपाल ने सदन से अपने निलंबन पर कहा, 'उन्हें कांग्रेस के सभी सांसदों को निलंबित करना चाहिए जो हम पर झपटे।' उन्होंने कहा, 'केवल आंध्र प्रदेश के सांसद नहीं थे। अनेक राज्यों के कांग्रेस सदस्य थे। लोकसभा अध्यक्ष को आसन के पास आये सभी कांग्रेसी सांसदों को निलंबित कर देना चाहिए।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लोकसभा में तेलंगाना बिल, सांसद एल राजगोपाल, मिर्च स्प्रे, पैपर स्प्रे, Telangana Bill In Parliament, MP L Rajagopal, Pepper Spray
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com