विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2016

अमेरिका ने एक बार पाकिस्तान की मेरी यात्रा का 'खर्च' उठाया था : डेविड हेडली

अमेरिका ने एक बार पाकिस्तान की मेरी यात्रा का 'खर्च' उठाया था : डेविड हेडली
डेविड हेडली का फाइल फोटो...
मुंबई: पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकवादी डेविड हेडली ने आज कहा कि अमेरिका ने एक बार उसकी पाकिस्तान यात्रा का वित्तपोषण किया था तथा यह भी दावा किया कि उसने मुंबई आतंकवादी हमले से दो वर्ष पहले वर्ष 2006 तक लश्करे-तैयबा को करीब 70 लाख रुपये का 'दान' दिया।

55 वर्षीय हेडली से आज अमेरिका से एक वीडियो लिंक के जरिए जिरह की गई। उसने अदालत को बताया कि 1998 में उसकी गिरफ्तारी के बाद, 'अमेरिका की 'ड्रग इनफोर्समेंट अथॉरिटी (डीईए) ने मेरी यात्रा का वित्तपोषण किया था। मैं तब डीईए के सम्पर्क में था, लेकिन यह सच नहीं है कि 1988 और 1998 के बीच मैं डीईए को सूचना मुहैया करा रहा था या उसकी सहायता कर रहा था।'

अमेरिका में 35 वर्ष की सजा काट रहा हेडली मुंबई आतंकवादी हमला मामले में वादामाफ गवाह बन चुका है। उसने उन खबरों का खंडन किया कि उसे लश्करे तैयबा से धनराशि प्राप्त हुई।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेविड हेडली, पाकिस्‍तान, अमेरिका, मुंबई आतंकवादी हमला, लश्‍करे तैय्यबा, ड्रग इनफोर्समेंट अथॉरिटी, David Coleman Headley, Pakistan, USA, Mumbai Terorr Attacks, Lashkar E Taiba, Drug Enforcement Agency Usa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com