विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2016

अरुणाचल पर अमेरिकी राजदूत के ट्वीट से भड़का चीन, कहा- इससे मामला और उलझेगा

अरुणाचल पर अमेरिकी राजदूत के ट्वीट से भड़का चीन, कहा- इससे मामला और उलझेगा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अरुणाचल को दक्षिण तिब्बत का हिस्सा बताकर चीन अपना अधिकार जताता है
चीन ने अक्साई चीन में 38,000 स्क्वायर किमी के क्षेत्रफल पर कब्जा किया है
भारत ने अरुणाचल में मिसाइल तैनात की तब भी चीन ने नाराजगी जतायी
नई दिल्ली: भारत के अरुणाचल प्रदेश में अमेरिकी राजदूत के जाने पर चीन ने अमेरिका को चेताया है और कहा कि नई दिल्ली और बीजिंग के बीच में किसी तीसरे के दखल से यह मामला और उलझेगा ही.

पूर्वोत्तर में स्थित 90 हजार स्क्वायर किलोमीटर के इलाके (ज्यादातर अरुणाचल का भाग) पर चीन के दावे को भारत दृढ़ता से नकारता रहा है. जबकि चीन इसे दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा बताता रहा है.

भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा ने 21 अक्टूबर को ही अपने अरुणाचल प्रदेश के दौरे की कुछ तस्वीरें ट्वीट की थीं. इसमें उन्होंने शानदार आतिथ्य सत्कार के लिए अधिकारियों को शुक्रिया कहते हुए इलाके को जादुई बताया था.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कैंग ने कहा, अमेरिकी राजदूत के इस कदम का चीन मजबूती के साथ विरोध करता है. उन्होंने कहा, इससे भारत और चीन के बॉर्डर पर बड़ी मुश्किल से आई शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचेगा.

उन्होंने कहा, हम अमेरिका से गुहार लगाते हैं कि वह चीन और भारत के सीमा विवाद में न पड़े और इस क्षेत्र में शांति व स्थायित्व लाने के लिए काम करे. उन्होंने आगे कहा, भारत और चीन मिलकर इस विवाद को उचित बातचीत के जरिए हल निकाल रहे हैं.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से इस मामले पर बात नहीं हो पायी है. अभी अगस्त में ही जब भारत ने अरुणाचल प्रदेश में एडवांस क्रूज मिसाइल तैनात करने का फैसला लिया था, उस वक्त भी चीन ने आंखें तरेरी थीं. सेना ने इस तरह की शिकायतों को सिरे से खारिज किया था और कहा था कि भारत की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सारे निर्णय लिए गए हैं.

इधर भारत दावा करता रहा है कि चीन ने पश्चिमी में अक्साई चीन में उसके 38,000 स्क्वायर किमी के क्षेत्रफल पर कब्जा किया हुआ है. यही नहीं पाकिस्तान के साथ खराब रिश्तों के बीच इस्लामाबाद को मिलने वाले चीनी सहयोग पर भी भारत को आपत्ति है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, अरुणाचल प्रदेश, अमेरिकी राजदूत, चीन, अमेरिका, बीजिंग, रिचर्ड वर्मा, US Ambassador, Tweet, Arunachal Pradesh, China, Beijing, Richard Verma, India