
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ( फाइल फोटो )
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहले स्थगित हो गई थी बैठक
अमेरिका ने फिर जताई सहमति
जल्द ही होगी बातचीत
पासपोर्ट विवाद: ट्रोल्स को सुषमा स्वराज का जवाब, कहा- मुझे कुछ 'ट्वीट' से सम्मानित किया गया
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ पोम्पिओ और सुषमा इस बात पर सहमत हो गए कि आपसी सहमति से सुविधाजनक समय और स्थान पर जल्द से जल्द 2+2 डायलॉग फिर से आयोजित कराया जाए.’’ वार्ता स्थगित करने के पीछे के कारणों के बारे में ना बताते हुए प्रवक्ता ने कहा कि ट्रंप प्रशासन के लिए अमेरिका - भारत संबंध ‘‘ बड़ी प्राथमिकता’’ है और वह साझेदारी को ‘‘ मजबूत ’’ बनाने के लिए उत्साहित हैं. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा में भारत की अहम भूमिका राष्ट्रपति की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति में दिखाई देती है. उसमें कहा गया है कि ‘ हम अग्रणी वैश्विक शक्ति और मजबूत कूटनीतिक तथा रक्षा साझेदार के तौर पर भारत के उभरने का स्वागत करते हैं.’’ एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली अभी नयी दिल्ली की यात्रा पर हैं जिसका मकसद अमेरिका - भारत संबंधों को मजबूत करना और विधि सम्मत अंतरराष्ट्रीय शासन के लिए प्रतिबद्ध दो सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्रों के साझा मूल्यों को रेखांकित करना है.’’
हिंदू-मुस्लिम जोड़े को विदेश मंत्रालय के दखल के बाद मिला पासपोर्ट
दोनों देशों के बीच पहले 2+2 डायलॉग को स्थगित करने का फैसला अमेरिकी थिंक टैंक समुदाय में मौजूद भारतीय मामलों के विशेषज्ञों के लिए निराशाजनक है. हेरीटेज फाउंडेशन के जेफ स्मिथ ने कहा , ‘‘ स्थगन निराशाजनक है. 2+2 को स्थगित होते देखना सुखद नहीं है. मेरा मानना है कि ट्रंप प्रशासन राष्ट्रपति पुतिन के साथ शिखर वार्ता को लेकर विचलित है. ’’ ओबामा प्रशासन के पूर्व अधिकारी जोशुआ टी व्हाइट ने इस वार्ता को स्थगित करने को ‘‘ अमेरिका के लिए दुर्भाग्यूपर्ण और शर्मनाक’’ बताया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं