यह ख़बर 02 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सरबजीत की मौत पर संसद में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

खास बातें

  • भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की पाकिस्तान में मौत, 1984 के सिख विरोधी दंगे की एसआईटी से जांच कराने की मांग, चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर भारी हंगामे के कारण आज लोकसभा की कार्यवाही स्थगित हो गई।
नई दिल्ली:

भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की पाकिस्तान में मौत, 1984 के सिख विरोधी दंगे की एसआईटी से जांच कराने की मांग, चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर भारी हंगामे के कारण आज लोकसभा की कार्यवाही स्थगित हो गई।

उधर, अलग-अलग मुद्दों पर विभिन्न दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण आज राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित हो गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में बर्बर हमले के बाद अस्पताल में करीब एक सप्ताह तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह ने बुधवार देर रात 12:45 बजे अंतिम सांस ली। सरबजीत का लाहौर के जिन्ना अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनकी मौत कड़ी सुरक्षा वाली जेल में कैदियों द्वारा बर्बर हमला किए जाने के बाद पिछले छह दिनों तक गहरे कोमा में रहने के बाद हुई।