नीलम कृष्णमूर्ति (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
18 साल पुराने उपहार कांड में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से पीड़ित परिवार नाराज़ हैं। पीड़ित परिवारों के संगठन की अध्यक्ष नीलम कृष्णमूर्ति के अलावा नीलम कटारा ने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अंसल भाइयों की ओर से दी जाने वाली जुर्माने की राशि ठुकराने की गुज़ारिश की है।
आज सुबह 10 बजे वो अरविंद केजरीवाल से मिलकर अपनी बात रखेंगी। सुप्रीम कोर्ट ने अंसल बंधुओं की सज़ा को पर्याप्त मानते हुए उन्हें अब और जेल न भेजे जाने का फ़ैसला सुनाया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने जुर्माने के तौर पर अंसल भाइयों को 60 करोड़ रुपये दिल्ली सरकार के पास जमा कराने को कहा है। नीलम कृष्णमूर्ति का कहना है कि उनकी आख़िरी उम्मीद रिव्यू पिटीशन पर टिकी हुई है। 18 साल पहले उपहार सिनेमा हॉल में लगी आग में दम घुटने की वजह से 59 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 100 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे।
ये भी पढ़ें- दर्द का 'उपहार' : फैसले से मायूस हैं पीड़ित
आज सुबह 10 बजे वो अरविंद केजरीवाल से मिलकर अपनी बात रखेंगी। सुप्रीम कोर्ट ने अंसल बंधुओं की सज़ा को पर्याप्त मानते हुए उन्हें अब और जेल न भेजे जाने का फ़ैसला सुनाया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने जुर्माने के तौर पर अंसल भाइयों को 60 करोड़ रुपये दिल्ली सरकार के पास जमा कराने को कहा है। नीलम कृष्णमूर्ति का कहना है कि उनकी आख़िरी उम्मीद रिव्यू पिटीशन पर टिकी हुई है। 18 साल पहले उपहार सिनेमा हॉल में लगी आग में दम घुटने की वजह से 59 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 100 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे।
ये भी पढ़ें- दर्द का 'उपहार' : फैसले से मायूस हैं पीड़ित
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं