विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2014

यूपी : मोबाइल में छात्रों को अश्लील क्लिप दिखाने वाला शिक्षक गिरफ्तार

यूपी : मोबाइल में छात्रों को अश्लील क्लिप दिखाने वाला शिक्षक गिरफ्तार
मथुरा:

मथुरा में गुरुवार शाम प्राथमिक स्कूल के एक शिक्षक को मोबाइल में विद्यार्थियों को अश्लील क्लिप दिखाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसकी गिरफ्तारी अभिभावकों की शिकायत पर हुई।

पुलिस ने कहा कि तक्षशिला स्कूल के शिक्षक के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण संबंधित अधिनियम (पॉस्को), 2012 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (शहर) अनिल कुमार यादव ने कहा कि इस मामले में एक शिक्षिका का नाम भी सामने आया है और उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया।

कथित तौर पर शिक्षक ने जिस मोबाइल से अश्लील क्लिप दिखाई वह स्कूल की इसी शिक्षिका का है। आरोपी शिक्षिका से कृष्णा नगर पुलिस थाने में स्कूल की प्रधानाचार्य उर्मिला शर्मा की मौजूदगी में पूछताछ की गई। शिक्षिका ने मोबाइल में क्लिप कथित रूप से डिलीट कर दी है।

बच्चों ने पुलिस को बताया कि दो छात्राएं जब उन दोनों अध्यापकों के पास गईं, तो उन्हें अश्लील क्लिप देखते पाया। छात्राओं ने इसकी जानकारी अन्य सहपाठियों को दी और जल्द ही बात अभिभावकों तक पहुंच गई।

बच्चों और अन्य अध्यापकों ने आरोपी शिक्षक को स्कूल के एक कमरे में बंद कर दिया, जबकि शिक्षिका वहां से भाग निकली। चौथी कक्षा की छात्राओं की शिकायत है कि शिक्षक और शिक्षिका ने उन्हें आपत्तिजनक क्लिप दिखाने की कोशिश की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी, शिक्षक गिरफ्तार, अश्लील क्लिप, छात्रों को दिखाई अश्लील क्लिप, UP, Teacher Arrested, Obscene Clips
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com