भदोही:
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक महिला ने कथित रूप से गरीबी से तंग आकर अपने तीन नाबालिग बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गम्भीर बनी हुई है। उसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जिले के चौरी थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव की है, जहां मंगलवार सुबह उषा देवी (40) अपने पांच से 10 वर्ष की उम्र के तीन बेटों को लेकर घर के पास ही स्थित कुएं में छलांग लगा दी। पुलिस का कहना है कि घटना के सम्बंध में पता चलने पर पड़ोसियों ने महिला और बच्चों को कुएं से निकाला, लेकिन तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। सिर पर चोट लगने से गम्भीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। चोरी थाना प्रभारी सुरेश कुमार तिवारी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रारम्भिक जांच से संकेत मिल रहे हैं कि आर्थिक तंगहाली के चलते महिला ने यह कदम उठाया। महिला का पति राजू कुमार मजदूरी करता था, जिसकी कमाई से वह बच्चों का भरण-पोषण नहीं कर पा रही थी। तिवारी ने कहा कि घटना की जांच जारी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यूपी, आत्महत्या, कोशिश