विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2017

शिवपाल यादव का छलका दर्द, यूं गुनगुनाया कसमें वादे प्यार वफा सब बातें हैं बातों का क्या...

शिवपाल यादव का छलका दर्द, यूं गुनगुनाया कसमें वादे प्यार वफा सब बातें हैं बातों का क्या...
शिवपाल यादव का दर्द....
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) रविवार को दो टुकड़ों में बंट गई. 'असंवैधानिक' करार दिए गए पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अध्यक्ष बनाए जाने से नाराज सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने सम्मेलन में पारित सभी प्रस्तावों को अवैध करार देते हुए आयोजन के कर्ताधर्ता सपा महासचिव रामगोपाल यादव तथा उसमें शामिल पार्टी उपाध्यक्ष किरणमय नंदा और महासचिव नरेश अग्रवाल को पार्टी से निकाल दिया.

वहीं दूसरी ओर अखिलेश ने झगड़े की जड़ माने जा रहे राष्ट्रीय महासचिव अमर सिंह को पार्टी से निकाल दिया गया, जबकि शिवपाल यादव को सपा के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया. यही नही अधिवेशन के बाद अखिलेश समर्थक सपा कार्यालय में गुस गए और शिवपाल यादव की नेम प्लेट उखाड़कर फेंक दी. वहीं प्रदेश अध्यध नरेश उत्तम ने तुरंत अपना पदभार संभाल लिया.

इस पूरे घटनाक्रम के बीच शिवपाल यादव एक पांच सितारा होटल में पत्रकारों के साथ नए साल के जश्न में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने गायक से एक पुरानी हिन्दी फिल्मी गाना गाने की फरमाइश की. कसमें वादे प्यार वफा सब बातें हैं बातों का क्या... और फिर खुद भी इस गीत को गुनगुनाने में शामिल हो गए... गीत के जरिए सपा की राजनीति में उनका दर्द झलकने लगा..

कुछ महीने पहले भी समाजवादी पार्टी की घटनाओं पर शिवपाल ने कहा था कि कुछ लोगों को कड़ी मेहनत के बावजूद कुछ नहीं मिलता, लेकिन कुछ लोगों को विरासत के कारण सबकुछ मिल जाता है. इसके बावजूद उन्हें कोई परवाह नहीं क्योंकि समाज सेवा में बहुत सुकून है और वह समाज सेवा से पीछे नहीं हटेंगे.


यहां देखें वीडियो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, Samajwadi Party, Akhilesh Yadav, Mulayam Singh Yadav