चौथे दौर में 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर मतदान कल, रायबरेली और झांसी भी शामिल

चौथे दौर में 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर मतदान कल, रायबरेली और झांसी भी शामिल

चौथे चरण का मतदान गुरुवार को होगा... (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली/लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को होने वाले चौथे दौर के लिए चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार शाम को थम गया. चौथे दौर में 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को चुनाव होने हैं. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का लोकसभा क्षेत्र राय बरेली और उमा भारती का क्षेत्र झांसी भी शामिल है.

चुनाव आयोग की तरफ़ से चुनाव की पूरी तैयारी की जा चुकी हैं. इस चरण में 1 करोड़ 84 लाख मतदाता कुल 680 उम्मीदवारों के किस्मत का फ़ैसला करेंगे. सबसे ज़्यादा कुल 26 उम्मीदवार इलाहाबाद उत्तरी सीट से चुनावी दंगल में हैं.

2012 के विधानसभा चुनाव में सपा ने इन 53 में से 24 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि बीएसपी को 15 सीटें मिली थीं. बीजेपी और कांग्रेस के खाते में 5 और 6 सीटें गईं थीं. चौथे दौर में स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कर्ष मौर्य और सपा महासचिव रेवती रमण सिंह के बेटे भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com