विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2016

बीजेपी को फिर याद आए राम, महेश शर्मा बोले, रामायण संग्रहालय के पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं

बीजेपी को फिर याद आए राम, महेश शर्मा बोले, रामायण संग्रहालय के पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं
प्रतीकात्मक फोटो
  • रामायण संग्रहालय के पीछे राजनीति मंशा नहीं : महेश
  • यह सरकार की पर्यटन विकास योजना का हिस्सा है
  • मायावती ने लगाया राजनीति करने का आरोप
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा आज अयोध्या जाएंगे जहां वह रामायण संग्रहालय स्थापना के लिए प्रस्तावित ज़मीन का मुआयना करेंगे. इस कदम को यूपी चुनावों से पहले हिन्दू वोट बैंक को लुभाने के लिए बीजेपी की एक कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है, हालांकि महेश शर्मा का कहना है कि इसके पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं है और यह मोदी सरकार की पर्यटन विकास योजना का हिस्सा है.

(BJP का मिशन यूपी : CM चेहरे पर अभी भी सस्पेंस, मौर्य बोले- अबकी बार 300 पार)

इधर, चुनावों के वक्त रामायण और अयोध्या की बात होने पर विपक्ष ने ऐतराज किया है. बीएसपी प्रमुख मायावती का कहना है कि धर्म को राजनीति और चुनावी लाभ से जोड़ने की कोशिश निंदनीय है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में आठ रैलियां कर बीजेपी के लिए माहौल गरमाएंगे. दूसरे बड़े नेताओं से भी रैली के लिए समय मांगा है. सोमवार को अरुण जेटली के घर पर बीजेपी के बड़े नेताओं की भी बैठक हुई जहां यूपी चुनाव प्रचार की रणनीतियों पर चर्चा हुई.

इस मामले पर मायावती ने कहा कि चुनाव से पहले केंद्र सरकार को रामायण संग्रहालय और सपा सरकार को रामलीला थीम पार्क बनाने की याद आई है. धर्म को राजनीति और चुनावी लाभ से जोड़ने की कोशिश निंदनीय है.

बीएसपी के नेता सुधींद्र भदौरिया ने इस पर कहा कि सपा और बीजेपी दोनों ने जनता को छला है. जनता अब दोनों को जान गई है. दोनों को बाहर का रास्ता दिखाएगी.

सपा के नेता गौरव भाटिया ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. बीजेपी को चुनाव के वक्त राम की याद आती है, चुनाव के बाद भूल जाते हैं. वे करोड़ों लोगों की आस्था के साथ भद्दा मजाक करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेश शर्मा, रामायण संग्रहालय, बीजेपी, यूपी चुनाव 2017, Mahesh Sharma, BJP, UP Assembly Polls 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com