विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2022

'आपको कोई और चेहरा दिख रहा है?'- यूपी में कांग्रेस का CM उम्मीदवार पूछने पर प्रियंका गांधी का जवाब

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को यूथ मेनिफेस्टो जारी किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने 'यूपी में कांग्रेस का CM उम्मीदवार कौन होगा' के सवाल पर जवाब दिया.

यूपी में कांग्रेस के CM उम्मीदवार के सवाल पर आया प्रियंका गांधी का जवाब

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज है. यूपी में कांग्रेस का सीएम का उम्मीदवार कौन होगा, इसे लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे. इस बीच प्रियंका गांधी का यूपी में सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर एक जवाब आया है. यूथ मेनिफेस्टो जारी करने के दौरान पत्रकारों ने जब यूपी में सीएम पद के चेहरे को लेकर प्रियंका गांधी से सवाल किया कि - यूपी में कांग्रेस पार्टी से आपको किसी और का चेहरा दिख रहा है?...तो आप ही चेहरा हैं? इसके जवाब में प्रियंका गांधी ने कहा कि अब तो दिख रहा है न मेरा चेहरा. बता दें कि इस बार कांग्रेस राज्य में उम्मीदवारों के चयन में महिलाओं पर फोकस कर रही है. कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी ने कुछ महीने पहले ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं' अभियान की शुरुआत करते हुए घोषणा की थी कि विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दिए जाएंगे.

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 41 और उम्मीदवारों की घोषणा की. इनमें 16 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. पार्टी की ओर से जारी दूसरी सूची में भी पहली सूची की तरह महिलाओं की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है. इससे पहले पार्टी ने 13 जनवरी को 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी और उसमें 50 महिलाओं को टिकट दिया गया था.

 'UP से होगी नए विजन की शुरुआत'- कांग्रेस ने जारी किया यूथ मेनिफेस्टो; जानें युवाओं के लिए क्या किए वादे

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव सात चरणों में होने हैं. प्रथम चरण की वोटिंग 10 फरवरी, दूसरे चरण की 14 फरवरी, तीसरे चरण की 20 फरवरी, चौथे चरण की 23 फरवरी, पांचवे चरण की 27 फरवरी, छठे चरण की 3 मार्च और सातवे चरण की वोटिंग 7 मार्च को होगी. वहीं मतगणना 10 मार्च को होगी. चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को यूथ मेनिफेस्टो जारी किया. दोनों नेताओं ने इसे भर्ती विधान नाम दिया है. उनका कहना है कि इसे राज्य के युवाओं से बातचीत करके तैयार किया है.

UP चुनाव: कांग्रेस का यूथ मेनिफेस्‍टो जारी, राहुल गांधी बोले- 5 साल में 16 लाख ने गंवाया रोजगार  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com