उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने अपने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है. वहीं चुनावी सरगर्मी के बीच एक उम्मीदवार की बड़ी चर्चा हो रही है. चर्चा की वजह उनका सैकड़ों बार जेल जाना है. विधानसभा चुनाव के लिए लखनऊ मध्य से समाजवादी पार्टी ने रविदास मेहरोत्रा को उम्मीदवार बनाया है. वह 250 बार जेल गए हैं.
इस संबंध में रविदास मेहरोत्रा बताते हैं कि वह जेपी आंदोलन का हिस्सा रहे हैं. जब देश में आपातकाल लागू हुआ था तो उन्हें जेल जाना पड़ा. इस दौरान वह पूरे 20 महीने तक जेल में रहे. जेल से रिहा होने के बाद अबतक 250 बार जेल गए हैं.
उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों को लेकर मैं हमेशा आगे रहा हूं. जुल्म और अत्याचार के खिलाफ हमेशा आवाज उठाई है. जब-जब सरकारों ने महंगाई बढ़ाई है, इसका मैंने जमकर विरोध किया है. पिछले पांच साल में कई बार मेरे ऊपर लाठीचार्ज किया गया. मैं सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भी जेल जा चुका हूं. उन्होंने दावा किया कि मेरा जनआंदोलनों में जेल जाने का विश्व रिकार्ड है. मैं 250 बार जेल गया हूं.
'हमने बनवाया' : तेजस्वी सूर्या के यूपी के एक्सप्रेसवे की तारीफ वाले ट्वीट पर अखिलेश यादव का जवाब
रविदास मेहरोत्रा दो बार विधायक भी रह चुके हैं. हालांकि, पिछली बार मात्र 2600 वोटों से हार गए थे. अभी इनपर 22 मुकदमे दर्ज हैं . उन्होंने कहा कि ये सभी मुकदमे राजनीतिक हैं. कभी भी मैंने झगड़ा नहीं किया. मैंने जनआंदोलनों में हिस्सा लिया. इस वजह से मुझे जेल जाना पड़ा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं