पीएम मोदी ( PM Modi) के तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) ने अपनी प्रतिक्रया दी है. उन्होंने पीएम मोदी के इस फैसले का स्वागत किया है. सीएम योगी ने कहा है कि हम सब जानते हैं कि तीन कृषि कानूनों को लेकर कुछ किसान संगठन आंदोलन कर रहे थे. आज गुरु पर्व पर प्रधानमंत्री ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेकर जो ऐतिहासिक काम किया है, उसका मैं हृदय से स्वागत करता हूं.
कृषि कानूनों को सरकार ने आखिरकार 1 साल बाद किया वापस लेने का ऐलान, PM मोदी ने की घोषणा
योगी ने कहा कि एक बड़ा समुदाय ऐसा था कि जो कि इस बात को मानता था कि किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए इस प्रकार के कानून महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं. लेकिन इन सबके बावजूद कुछ किसान संगठन इसके विरोध में आये थे. सरकार ने परस्पर हर स्तर पर संवाद बनाने का प्रयास किया. हो सकता है कि हमारे स्तर पर कोई कमी रह गई हो और किसानों को आंदोलन के रास्ते पर आगे बढ़ना पड़ा था.
कृषि कानून वापस लेने के PM के ऐलान के बाद बोले राकेश टिकैत, 'आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम.....'
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस भाव का सम्मान करते हुए तीनों कृषि कानून को वापस लेने और एमएसपी को लेकर भी एक समिति के गठन करने का हम स्वागत करते हैं. इस दौरान योगी ने गुरु पर्व पर लोगों को बधाई दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं