विज्ञापन
This Article is From May 06, 2012

उत्तर प्रदेश में एलपीजी टैंकर में विस्फोट से दो की मौत

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में रविवार को एक एलपीजी टैंकर की ट्रक से भिड़ंत के बाद आगे लगने से हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बुरी तरह घायल हो गया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में रविवार को एक एलपीजी टैंकर की ट्रक से भिड़ंत के बाद आगे लगने से हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बुरी तरह घायल हो गया। हादसे के बाद कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रुक गई, जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

हादसा कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर अजगैन थाना क्षेत्र में हुआ जब एलपीजी टैंकर को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पहले उसमें आग लगी और कुछ ही पल में विस्फोट हो गया। स्थानीय थाना प्रभारी सुजीत दुबे ने बताया कि विस्फोट में ट्रक बुरी तह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चालक और परिचालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य शख्स बुरी तरह घायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दुबे ने कहा कि टक्कर मारने वाले ट्रक का चालक फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। दुर्घटना के बाद राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया जिसे बहाल किया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश में टैंकर में विस्फोट, ट्रक-टैंकर की टक्कर, UP Accident, Truck-tanker Collision
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com