उन्नाव रेप कांड को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. मायावती का कहना है कि रेप कांड के आरोपियों को सत्ताधारी भाजपा संरक्षण दे रही है. मंगलवार को मायावती ने एक के एक तीन ट्वीट किए और भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'स्थानीय बीजेपी सांसद साक्षी महाराज द्वारा जेल में रेप आरोपी बीजेपी विधायक से मिलना यह प्रमाणित करता है कि गैंग रेप आरोपियों को लगातार सत्ताधारी बीजेपी का संरक्षण मिल रहा है, जो इंसाफ का गला घोटने जैसा है. माननीय सुप्रीम कोर्ट को इसका संज्ञान अवश्य लेना चाहिए'
दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा, 'उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के परिवार वालों की संदिग्ध हत्या के बाद उनके अन्तिम संस्कार हेतु चाचा को परोल पर रिहा नहीं होने देना अति-अमानवीय जो यूपी सरकार की इस काण्ड में मिलीभगत को साबित करता है. परोल की मांग को लेकर रिश्तेदार मेडिकल कालेज में धरने पर बैठे है, सरकार तुरन्त ध्यान दे.'
साथ ही स्थानीय बीजेपी सांसद साक्षी महाराज द्वारा जेल में रेप आरोपी बीजेपी विधायक से मिलना यह प्रमाणित करता है कि गैंग रेप आरोपियों को लगातार सत्ताधारी बीजेपी का संरक्षण मिल रहा है, जो इंसाफ का गला घोटने जैसा है। मा. सुप्रीम कोर्ट को इसका संज्ञान अवश्य लेना चाहिए।
— Mayawati (@Mayawati) July 30, 2019
उन्नाव रेप केस : 'विधायक जेल के अंदर से फोन कर कहते हैं जिंदा रहना चाहते हो तो बयान बदल दो'
एक अन्य ट्वीट में मायावती ने लिखा है, 'उन्नाव रेप पीड़िता के कार की रायबरेली में ट्रक से टक्कर प्रथम दृष्टया उसे जान से मारने का षडयंत्र लगता है, जिसमें उसकी चाची व मौसी की मौत हो गई तथा वह स्वंय व उसके वकील गंभीर रूप से घायल हैं. माननीय सुप्रीम कोर्ट को इसका संझान लेकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए.'
उन्नाव गैंगरेप पीड़ित का परिवार धरने पर, पीड़िता के चाचा को पेरोल देने की मांग
बता दें, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उन्नाव की गैंगरेप पीड़ित लड़की की सड़क दुर्घटना मामले की जांच अब सीबीआई से कराने की सिफ़ारिश की है. पीड़ित लड़की के चाचा ने सरकार से इसकी मांग की है. दो दिन पहले यानी रविवार को रेप पीड़ित लड़की अपने वकील और परिवार के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी. तभी रायबरेली के अतौरा इलाके में नेशनल हाइवे पर तेज़ रफ़्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी थी. इस हादसे में पीड़ित लड़की की चाची और मौसी की मौत हो गई, जबकि गाड़ी चला रहे उसके वकील और उसकी ख़ुद की हालत नाज़ुक है. दोनों लखनऊ के अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में वेंटिलेटर पर हैं.
प्रियंका गांधी का हमला- आरोपी विधायक को क्यों नहीं निकाल रही BJP? किस बात का हो रहा इंतजार
पीड़ित लड़की से जुड़े दो और मामलों की जांच भी CBI कर रही है. एक मामला पीड़ित लड़की के पिता को पीट-पीटकर मार डालने और दूसरा मामला लड़की के साथ गैंगरेप करने का है. दोनों ही मामलों में उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके भाई आरोपी हैं. सड़क हादसे के मामले में भी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, उनके भाई, 10 लोग नामज़द और क़रीब 15 से 20 अज्ञात लोग आरोपी हैं. जिनके ख़िलाफ़ सोमवार को पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास के आरोप में FIR दर्ज कराई है.
उन्नाव घटना पर ममता बनर्जी ने बीजेपी को घेरा, मोदी सरकार से की यह अपील
VIDEO: रेप पीड़िता के एक्सीडेंट के चश्मदीद ने बताया- करीब 100 की स्पीड में था ट्रक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं