विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2020

Unlock-3: दिल्‍ली में होटल खोलने को मिली मंजूरी, फिलहाल बंद ही रहेंगे जिम

दिल्‍ली में अनलॉक-3 के अंतर्गत होटल खोलने को मंजूरी मिल गई है हालां‍कि देश की राजधानी में जिम फिलहाल बंद रहेंगे.दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में इस बारे में फैसला हुआ.

Unlock-3: दिल्‍ली में होटल खोलने को मिली मंजूरी, फिलहाल बंद ही रहेंगे जिम
नई दिल्ली:

Unlock-3: कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच दिल्‍ली में अनलॉक-3 के अंतर्गत होटल (Hotels) खोलने को मंजूरी मिल गई है हालां‍कि देश की राजधानी में जिम फिलहाल बंद रहेंगे.दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में इस बारे में फैसला हुआ. साप्ताहिक बाजारों को मंजूरी मिली लेकिन फिलहाल ट्रायल बेसिस पर. बाद में इसकी समीक्षा की जाएगी.दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक मंगलवार को स्थगित हो गई थी. यह बैठक आज यानी बुधवार को हुई.देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है. दिल्‍ली में अब तक कोरोना के 156139 केस आ चुके हैं, इसमें से एक लाख 40 हजार 767 लोग रिकवर हो चुके हैं. महानगर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या11137 है.

गौरतलब है कि इससे पहले अनलॉक-2 पर केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया था कि रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. अभी तक रात 9:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू था. 

देश की राजधानी में अब तक 4235 लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है. दिल्‍ल्‍ी में कोरोना का रिकवरी रेट 90.15%, एक्टिव मरीज़ रेट 7.13% और कोरोना डेथ रेट 2.71% है. पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में जहां 1398 नए मामले (Corona new cases in Delhi)सामने आए, वहीं 1320 लोग ठीक हुए. 24 घंटों में 9 लोगों को इस वायरस के कारण जान गंवानी पड़ी.दिल्‍ली में कोरोना के केसों की संख्‍या अब 156139 तक पहुंच गई है जिसमें एक्टिव केस 11137 हैं. इसमें से 5337 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दिल्‍ली में बीते 24 घंटो में 20 हजार 815 टेस्‍ट (RT-PCR- 6317, एंटीजन- 14,498)हुए. इसके साथ ही यहां के कुल टेस्‍ट की संख्‍या 13,58,189 तक पहुंच गई है. 

कोरोना: क्या एहतियातों के बीच बच्चों को संक्रमण से बचाया जा सकता है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: