कोयला संकट पर पैनिक क्रिएट करने पर मीटिंग में ही बिफरे ऊर्जा मंत्री, अधिकारी की लगाई क्लास

आर के सिंह ने बताया कि GAIL के भी CMD मीटिंग में आए थे. उन्होंने कहा कि मीटिंग में गेल के सीएमडी को बवाना प्लांट को गैस की आपूर्ति करते रहने को कहा गया है, भले ही कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू न हुआ हो. मंत्री ने बताया कि  बवाना प्लांट को जितनी गैस की जरूरत होगी, उतनी गैस मिलती रहेगी.

नई दिल्ली:

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (Power Minister RK Singh) ने देश में कोयला संकट (Coal Crisis) और बिजली की किल्लत पर दो टूक शब्दों में कहा है कि देश में कहीं भी कोयले की ना तो शॉर्टेज है और और ना होने दी जाएगी. NDTV से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह संकट है ही नहीं, इसे बेवजह संकट बनाया गया है. उन्होंने दिल्ली में पैनिक क्रिएट करने पर एक अधिकारी को मीटिंग में ही फटकार भी लगाई है.

बिजली और कोयले संकट को बेवजह बताते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कोयले की कमी पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है लेकिन आज दिल्ली में स्थिति यह है कि दिल्ली को जितनी पावर की जरूरत है, उतनी पावर की आपूर्ति हो रही है और जरूरत के मुताबिक आपूर्ति होती रहेगी.

मंत्री ने बताया कि यह बिना किसी आधार के पैनिक इसलिए हुआ क्योंकि GAIL ने DISCOMS को एक मैसेज भेज दिया कि एक या दो दिन बाद दिल्ली के बवाना गैस स्टेशन को वह गैस देने की कार्यवाही बंद करेगा. वह मैसेज इसलिए भेजा गया था क्योंकि उसका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो रहा था. 

'बिजली की कमी न हुई थी और न होने देंगे', ऊर्जा मंत्री ने कोयले की कमी से संकट की खबरों पर दिया भरोसा

आर के सिंह ने बताया कि GAIL के भी CMD मीटिंग में आए थे. उन्होंने कहा कि मीटिंग में गेल के सीएमडी को बवाना प्लांट को गैस की आपूर्ति करते रहने को कहा गया है, भले ही कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू न हुआ हो. मंत्री ने बताया कि  बवाना प्लांट को जितनी गैस की जरूरत होगी, उतनी गैस मिलती रहेगी.

क्या है कोयला संकट? देश में बिजली संकट की क्या हैं 5 बड़ी वजहें

केंद्रीय मंत्री ने दूसरी वजह बताते हुए कहा कि Tata Power ने दिल्ली के उपभोक्ताओं को एक मैसेज भेज दिया कि कोयले का संकट है, इसलिए हम लोडशेडिंग कर सकते हैं. उपभोक्ता सोच-समझकर बिजली खपत करें. आरके सिंह ने कहा, "हमने टाटा पावर के सीईओ को चेतावनी दी है. अगली बार अगर वह इस तरह का SMS भेजेगा जिससे कि लोगों में पैनिक हो तो उस पर हम कार्रवाई करेंगे...पूरे डिस्कॉम पर कार्रवाई करेंगे." 

दिल्ली, पंजाब समेत इन राज्यों में बिजली संकट, संयंत्रों में कुछ दिन के कोयले का स्टॉक बचा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

केंद्रीय मंत्री ने डिस्कॉम को ताकीद किया कि इस तरह का इरिस्पांसिबल कार्यवाही ना करें. उन्होंने कहा कि अगर कहीं दिक्कत है तो हमारे डायरेक्टर हैं, एडिशनल सेक्रेटरी हैं उन को Phone करें...समस्या का निवारण होगा लेकिन इस तरह से कंज्यूमर्स को एसएमएस भेजना गैर जिम्मेदाराना हरकत है.