विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2021

2025 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथनॉल मिलाने का लक्ष्य : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा, पेट्रोल में एथनॉल मिलाने का कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में शुरू किया गया था. लेकिन उसके बाद संप्रग सरकार के कार्यकाल में इस नीति पर खास ध्यान नहीं दिया गया.

2025 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथनॉल मिलाने का लक्ष्य : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान.
नई दिल्ली:

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि भारत ने 2025 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथनॉल मिलाने का लक्ष्य रखा है. प्रधान ने उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान विभिन्न पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पेट्रोल में एथनॉल मिलाने का कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में शुरू किया गया था. लेकिन उसके बाद संप्रग सरकार के कार्यकाल में इस नीति पर खास ध्यान नहीं दिया गया.

उन्होंने कहा कि 2014 में यह सरकार सत्ता में आयी तो उस समय पेट्रोल में एथनॉल मिलाने का प्रतिशत सिर्फ 0.67 प्रतिशत था जिसका मूल्य 500 करोड़ रुपये से भी कम था. साथ ही प्रधान ने कहा कि 2020-21 में यह प्रतिशत बढ़कर 8.5 हो गया जिसका मूल्य 18,000 करोड़ रूपए है. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2025 तक इसे बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने का है.

राजस्थान जेल परिसर में बने 6 पेट्रोल पंप पर काम कर रहे हैं 100 से ज्यादा कैदी, दी जाती है सैलरी

उन्होंने कहा कि अब तक सिर्फ गन्ना से तैयार होने वाले एथनॉल पर ही जोर था लेकिन अब इसमें चावल और मक्का को भी शामिल किया जा रहा है क्योंकि ये दोनों अनाज उपभोग से अधिक मात्रा में उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि इस नीति से किसानों की आमदनी बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.

Video : राज्यसभा में पेट्रोल-डीजल की गूंज, कांग्रेस ने जोर-शोर से उठाया मुद्दा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com