बीजेपी नेता केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पी चिदंबरम के ऊपर हमला बोला है. पी चिदंबरम ने लोकतंत्र सूचकांक में भारत के 10 स्थान लुढ़कने पर कहा था कि सत्ता में बैठे लोग ही असली टुकडे़-टुकड़े गैंग हैं. उनके बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता प्रधान ने कहा है "चिदंबरम हाल ही में चोरी के आरोप में जेल से वापस आए हैं. पूरा देश जानता है उन्होंने किस तरह का काम किया है. चिदंबरम जैसे लोग जिन्होंने 'चिंदी चोरी' की है उन्हें हमेशा ऐसे लोगों से समस्या होती है जो नियम कानून को मानते हैं.
Union Minister Dharmendra Pradhan called senior Congress leader P Chidambaram a "Chindi Chor" for accusing the central government of being the real "Tukde Tukde" gang.
— ANI Digital (@ani_digital) January 23, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/BFsTWWxVfc pic.twitter.com/90GLUjRkGS
गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने लोकतंत्र सूचकांक में भारत के 10 स्थान लुढ़कने को लेकर गुरुवार को आरोप लगाया था कि मौजूदा सरकार में लोकतांत्रिक संस्थाओं को शक्तिहीन किया गया है और सत्ता में बैठे लोग असली ''टुकड़े-टुकड़े गैंग'' हैं.पूर्व गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा था, ''भाजपा लोकतंत्र सूचकांक में 10 स्थान लुढ़क गया. पिछले दो साल के राजनीतिक घटनाक्रमों पर नजदीकी नजर रखने वाला कोई भी व्यक्ति यह जनता है कि लोकतंत्र को कुचला गया है और लोकतांत्रिक संस्थाओं को शक्तिहीन किया गया है." उन्होंने आरोप लगाया, '' जो लोग सत्ता में हैं वो असली टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं.'' चिदंबरम ने कहा, ''भारत जिस दिशा में बढ़ रहा है उससे दुनिया सशंकित है. हर देशभक्त भारतीय को चिंतित होना चाहिए."
CAA के पांच आलोचकों के साथ बहस के मेरे सुझाव को स्वीकार क्यों नहीं कर रहे प्रधानमंत्री : चिदंबरम
दरअसल, द इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट (ईआईयू) द्वारा 2019 के लिये लोकतंत्र सूचकांक की वैश्विक सूची में भारत 10 स्थान लुढ़क कर 51वें स्थान पर आ गया है. संस्था ने इस गिरावट की मुख्य वजह देश में “नागरिक स्वतंत्रता का क्षरण” बताया है.सूची के मुताबिक भारत का कुल अंक 2018 में 7.23 था जो अब घटकर 6.90 रह गया है. यह वैश्विक सूची 165 स्वतंत्र देशों और दो क्षेत्रों में लोकतंत्र की मौजूदा स्थिति का एक खाका पेश करती है.
पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम का मोदी सरकार पर हमला, कहा- सत्ता में बैठे लोग असली 'टुकड़े-टुकड़े गैंग'
VIDEO: नागरिकता संशोधन बिल पर बोले चिदंबरम- श्रीलंका और भूटान इससे बाहर क्यों
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं