
भारतीय सेना में कर्नल के पद पर सेवारत सुनंदा पुष्कर के भाई राजेश ने केंद्रीय मंत्री शशि थरूर का मजबूती से बचाव करते हुए कहा कि यह 'अकल्पनीय' है कि उन्होंने सुनंदा को नुकसान पहुंचाया हो।
राजेश ने इस बयान के साथ परिवार को दुख पहुंचा रही अफवाहों को खत्म करने का प्रयास किया। उन्होंने एक बयान में कहा कि सुनंदा एक मजबूत शख्सियत थीं और यह सोचना भी कि उन्होंने खुद को शारीरिक रूप से क्षति पहुंचाई होगी, 'हास्यास्पद' है और इस पर 'विश्वास नहीं किया जाना चाहिए।' उन्होंने इस मामले में जल्द जांच पूरी करने के लिए कहा ताकि परिवार को दुख पहुंचा रहीं अफवाहें खत्म हो सके।
इस मामले की 'संवेदनशील प्रकृति' और 'जटिलताओं' को देखते हुए गुरुवार को इसे जांच के लिए अपराध शाखा को सौंपा गया।
सुनंदा के भाई राजेश ने कहा, 'मैं शशि और अपनी बहन की एकसाथ पूरी यात्रा के दौरान उनके साथ रहा हूं और पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि वे दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे। अगर कोई मतभेद था तो वह केवल क्षणभर के लिए था और ऐसा हर घर में होता है और हमें नहीं लगता कि इनका इस घटना से कोई संबंध है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं