'महिलाओं के रंग' को लेकर फेसबुक पर अपने विज्ञापन के लिए डव ने माफी मांगी

गौरतलब है कि इस विज्ञापन में एक सांवली महिला को दिखाया गया था, भूरे रंग की कमीज़ पहले है, और जब वह अपना टॉप उतारती है, और भीतर से गोरी महिला हल्के रंग का टॉप पहने सामने आती है.

'महिलाओं के रंग' को लेकर फेसबुक पर अपने विज्ञापन के लिए डव ने माफी मांगी

'महिलाओं के रंग' को लेकर फेसबुक पर अपने विज्ञापन के लिए डव ने माफी मांगी (प्रतीकात्मक फोटो)

खास बातें

  • यूनीलिवर का पर्सनल केयर ब्रांड 'डव' विवादों में
  • फेसबुक पर पोस्ट किया एक वीडियो विज्ञापन
  • रंगभेद का आरोप, मांगी माफी
नई दिल्ली:

जानी-मानी कंपनी यूनीलिवर के पर्सनल केयर ब्रांड 'डव' ने अपने फेसबुक पेज से 'तीन सेकंड का वीडियो क्लिप' डिलीट कर दिया है, और रंगभेद को लेकर असंवेदनशील विज्ञापन के लिए माफी मांगते हुए कहा है कि कंपनी 'महिलाओं के रंग को सही तरीके से पेश करने में नाकाम रही...'

गौरतलब है कि इस विज्ञापन में एक सांवली महिला को दिखाया गया था, भूरे रंग की कमीज़ पहले है, और जब वह अपना टॉप उतारती है, और भीतर से गोरी महिला हल्के रंग का टॉप पहने सामने आती है.

विराट कोहली ने पेप्सी और फेयरनेस क्रीम की ऐड करने से किया इंकार, यह बताया कारण...

nbcnews.com ने रविवार को रिपोर्ट किया कि एक तीसरे चित्र में वह गोरी महिला भी अपनी शर्ट उतारती है, और एशियाई दिखने वाली एक और महिला प्रकट होती है. डव ने सोशल मीडिया पर विवाद पैदा कर देने वाले विज्ञापन को हटा लेने के बाद कहा, "एक ऐसी तस्वीर जो हमने फेसबुक पर पोस्ट की थी, महिलाओं के रंग को सोच-विचारकर सही तरीके से पेश करने में नाकाम रही... इस तस्वीर की वजह से जो अपमान हुआ, उसके लिए हमें बेहद खेद है..."

कंपनी ने यह भी कहा, "डव विभिन्नता की खूबसूरती का प्रतिनिधित्व करने के प्रति कटिबद्ध है... जो फीडबैक हमें मिला है, अहम है, और हम उसे भविष्य में खुद को निर्देशित करने के लिए इस्तेमाल करेंगे..." इस विज्ञापन से उपभोक्ताओं में भारी नाराज़गी देखी गई थी... एक फेसबुक यूज़र ने लिखा था, "यह भद्दा है... आपको लगता है, गहरे रंग वाले लोग अपने शरीर से मेलेनिन को धो सकते हैं, और गोरे हो सकते हैं... आप दरअसल जा किस दिशा में रहे हैं...? आपको अपने क्रिएटिव डायरेक्टर को निकाल देना चाहिए..."

VIDEO-जीएसटी के बाद एमआरपी बढ़ने पर कंपनियों को देना होगा विज्ञापन- राजस्व सचिव

इस विज्ञापन का स्क्रीनशॉट सबसे पहले अमेरिकी मेकअप आर्टिस्ट नाओमी ब्लेक ने शेयर किया था, जो बाद में वायरल हो गया.

(इनपुट IANS से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com