विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2017

वर्ल्‍ड हेरीटेज दार्जीलिंग हिमालयन रेलवे को लेकर चिंतित है UNESCO

गोरखालैंड समर्थित बंद के दौरान डीएचआर के मुख्यालय- एलेसिया बिल्डिंग पर आगजनी के प्रयास के दौरान दो मुख्य स्टेशनों गयाबाड़ी और सोनाडा को आग लगा दी गई.

वर्ल्‍ड हेरीटेज दार्जीलिंग हिमालयन रेलवे को लेकर चिंतित है UNESCO
फाइल फोटो
नई दिल्ली: यूनेस्को ने दार्जीलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) को चेतावनी दी है कि गोरखालैंड आंदोलन के कारण डीएचआर को जो नुकसान पहुंचा है, वह उसे वर्ष 1999 में मिले वैश्विक विरासत के दर्जे को संकट में डाल सकता है. गोरखालैंड समर्थित बंद के दौरान डीएचआर के मुख्यालय- एलेसिया बिल्डिंग पर आगजनी के प्रयास के दौरान दो मुख्य स्टेशनों गयाबाड़ी और सोनाडा को आग लगा दी गई. गोरखालैंड समर्थित बंद आज अपने 54वें दिन में प्रवेश कर चुका है.

यूनेस्को के दिल्ली दफ्तर में सेक्शन चीफ और प्रोग्राम स्पेशलिस्ट मो चीबा ने कहा, ''पर्यावरणीय कारकों, भूस्खलन और अन्य आपदाओं के कारण पैदा होने वाले खतरों के चलते डीएचआर हेरीटेज टॉय ट्रेन पहले ही संवेदनशील है. अब इस सामाजिक संकट के कारण यह और अधिक संवेदनशील हो गया है.'' उन्होंने कहा, ''हम डीएचआर को लेकर बेहद चिंतित हैं क्योंकि यूनेस्को का तमगा लगने के बाद यह एक विरासत का प्रतीक है. चूंकि बंद के दौरान इसे नुकसान पहुंच रहा है इसलिए वर्ष 2018 में विश्व विरासत समिति की अगली बैठक के दौरान इसकी समीक्षा की जा सकती है.''

यह भी पढ़ें: दार्जीलिंग हिंसा : ममता सरकार की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है केंद्रीय गृह मंत्रालय

VIDEO: ट्रॉय ट्रेन स्‍टेशन को जलाया गया

भारतीय रेलवे और यूनेस्को इस समय डीएचआर के लिए समग्र संरक्षण प्रबंधन योजना (सीसीएमपी) तैयार कर रहे हैं. यह काम वर्ष 2016 की शुरुआत में शुरू हुआ था. अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन ने यहां परियोजना के कामकाज को रोक दिया था और यूनेस्को ने अपना अस्थायी मुख्यालय दिल्ली परिसर में खोल लिया.

गोरखालैंड आंदोलन
चीबा ने कहा, ''आठ जून के आसपास दार्जीलिंग में आंदोलन शुरू हुआ. हमने कुछ दिन तो काम जारी रखा लेकिन बाद में स्थिति कठिन हो गई. 12 जून को हमने कुर्सेओंग में अपने सीसीएमपी परियोजना कार्यालय को बंद कर दिया.''
उन्होंने कहा, ''हमने अपने कर्मचारियों से कहा कि वे अपने गृहनगरों को वापस चले जाएं और वहां से काम करें. बाद में हमने चाणक्यपुरी में यूनेस्को के दफ्तर में सीसीएमपी का दफ्तर खोल लिया.''

यह भी पढ़ें: दार्जीलिंग में अशांति से सिक्किम में पर्यटन को मिल रहा है लाभ

उन्होंने कहा, ''जैसे ही इलाके में प्रवेश शुरू किया जाएगा, हमारी टीम दार्जीलिंग जाएगी और वैश्विक विरासत को पहुंचे नुकसान का आकलन करेगी.'' संरक्षण वास्तुकार ऐश्वर्या टिपनिस ने कहा कि डीएचआर को लगभग 20 साल पहले यूनेस्को की सूची में डाला गया था. यह ''एशिया का पहला औद्योगिक विरासत स्थल है, जिसे यह प्रतिष्ठित टैग मिला.'' उन्होंने उम्मीद जताई कि स्थिति जल्दी ही सामान्य हो जाएगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
वर्ल्‍ड हेरीटेज दार्जीलिंग हिमालयन रेलवे को लेकर चिंतित है UNESCO
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com