विज्ञापन
This Article is From May 11, 2020

बिहार : कोर्ट परिसर से पंखे चुराने के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने कहा दिल्ली में कंबल बेचने का काम करता था लेकिन अब...

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए लॉकडाउन की वजह से उद्योग, धंधे, बाजार बीते 2 महीने से बंद हैं. इसकी वजह से लाखों की संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं और प्रवासी पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार अपने घर वापस लौट रहे हैं.

बिहार : कोर्ट परिसर से पंखे चुराने के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने कहा दिल्ली में कंबल बेचने का काम करता था लेकिन अब...
आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली में कंबल बेचने का काम करता था
पटना:

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए लॉकडाउन की वजह से उद्योग, धंधे, बाजार बीते 2 महीने से बंद हैं. इसकी वजह से लाखों की संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं और प्रवासी पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार अपने घर वापस लौट रहे हैं. लेकिन जब बेरोजगारी बढ़ती है तो अपराध भी बढ़ता है. चोरी, डकैती और लूट जैसी घटनाएं होना शुरू हो जाती हैं. एक मामला बिहार शरीफ में सामना आया है. कुछ दिन पहले कोर्ट परिसर से पांच पंखे चोरी हो गए थे. यह मामला पुलिस प्रशासन के लिए नाक सवाल बन गया.

इस बीच गश्त के दौरान पुलिस ने गौतम कुमार नाम के एक शख्स को पकड़ा और शक के आधार पर उससे पूछताछ शुरू की गई.  जिसमें उसने पंखा चोरी करने की बात स्वीकार कर ली. उसके पास से 3 पंखे बरामद किए गए हैं और बाकी दो पंखें जिसे उसने बेच दिए थे वे भी पुलिस ने ढूंढ़ लिए. 

आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर कंबल बेचने का काम करता था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से उसका काम रुक गया और वह अब बेरोजगार है. उसकी माली हालत बहुत खराब है और मजबूरी में पंखा चुराना पड़ा ताकि इन्हें बेचकर गुजारा कर सके.    

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) की बैठक के लिए रियाद पहुंचे एस जयशंकर, जानें क्यों भारत के लिए है महत्वपूर्ण
बिहार : कोर्ट परिसर से पंखे चुराने के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने कहा दिल्ली में कंबल बेचने का काम करता था लेकिन अब...
"सरकार बनी तो लौटा देंगे" : कश्मीर जाकर राहुल गांधी ने क्या किया बड़ा वादा?
Next Article
"सरकार बनी तो लौटा देंगे" : कश्मीर जाकर राहुल गांधी ने क्या किया बड़ा वादा?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com