दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन पर जाने के लिए सेना के शिविरों में प्रशिक्षण ले रहे भारतीय सैनिक अपने मिशन पर जाने से पहले दो बार कोविड-19 जांच कराएंगे. सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि विदेशों में शांति मिशन की बात करें तो भारतीय सैनिकों की मांग सबसे ज्यादा है.
उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल हमारे सैनिक संयुक्त राष्ट्र एमआईएसएस के तहत ब्लू हेलमेट्स के साथ दक्षिण सूडान में अपनी सेवा दे रहे हैं, सैनिकों की नयी टुकड़ी दक्षिण दिल्ली के खानपुर ट्रांजिट कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है. इन सभी को चरणबद्ध तरीके से फिलहाल सेवा दे रहे सैनिकों की जगहों पर भेजा जाएगा. लेकिन, कोविड-19 के मद्देनजर सभी एहतियात बरते जा रहे हैं.''
अधिकारी ने बताया कि सैनिकों को मिशन पर भेजे जाने से पहले न सिर्फ कठोर प्रशिक्षण से गुजरना होगा बल्कि उनकी दो बार आरटी-पीसीआर जांच भी कराई जाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं